Monday, April 29, 2024
Homeहरियाणासोनीपतप्राइवेट स्कूल संचालक उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां, अब स्कूलों की...

प्राइवेट स्कूल संचालक उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां, अब स्कूलों की निगरानी के लिए बनाई कलस्टर लेवल पर बनाई टीम

सोनीपत। मौजूदा समय में जिले में शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद हैं। 23 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए थे। इन्हीं आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ स्कूल संचालक अपने स्कूल खोल रहे हैं। इसकी कई बार शिकायतें मिलने के बाद क्लस्टर स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने सभी टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण करें। अगर कोई स्कूल नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो उसकी सूचना जिला कार्यालय में दें। संबंधित स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक सभी राजकीय व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए थे। हालांकि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की अवधि एक सप्ताह बढ़ाते हुए 22 जनवरी तक कर दी। इसके बाद भी कुछ स्कूलों के खुले होने की शिकायतें मिल रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए सोनीपत खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने क्लस्टर स्तर पर टीमों का गठन कर स्थिति पर नज़र रखने के की हिदायतें दी हैं। सुजाता खत्री ने कहा कि नियमों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीईओ सुजाता खत्री ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाओं के लिए बुलाया जा रहा है। सर्दी को देखते हुए इन कक्षाओं को लगाने के समय में भी बदलाव किया गया है। यह कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगाई जा रही हैं। इसके अलावा स्कूल गणतंत्र दिवस की तैयारी करवाने के लिए ही विद्यार्थियों को बुला सकते हैं। हालांकि यह विद्यार्थी भी 12 वर्ष से अधिक आयु के होने चाहिए। इन विद्यार्थियों को भी केवल गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए रिहर्सल कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग ने सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ाई हुई है। ऐसे में कोई स्कूल नियमों की अवहेलना करते हुए विद्यार्थियों को बुलाता है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नियमों की पालना के लिए क्लस्टर स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों को अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। शीतकालीन अवकाश की अवधि के दौरान केवल 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं ही लगाई जाएंगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए 12 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular