Friday, May 17, 2024
Homeदेशसरकारी बैंकों में फेस्टिव सीजन में होम और कार लोन पर मिल...

सरकारी बैंकों में फेस्टिव सीजन में होम और कार लोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर

- Advertisment -
- Advertisment -

देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बैंकों में ऑफर्स की तो बहार आयी हुई है। ऐसे में होम लोन से लेकर कार लोन पर सरकारी बैंकों में कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी होम लोन समेत कई प्रोडक्ट पर आकर्षक ऑफर की घोषणा कर दी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार लोन और होम लोन ऑफर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कार लोन और होम लोन पर विशेष ऑफर देने की योजना शुरु की है। इस ऑफर की शुरुआत 1 सितंबर से शुरू हुई थी और 31 दिसंबर 2023 को जाकर खत्म होगी। इसके तहत SBI कस्टमर क्रेडिट ब्यूरो स्कोर (CIBIL Score) का फायदा उठा सकते हैं। आपका सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा, उतना ही फायदा आपको टर्म लोन की ब्याज दरों में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- बच्ची के शरीर पर अचानक से उभरने लगे राम-राम और राधे-राधे शब्द, डॉक्टर भी हुए हैरान

बैंक ब्याज दरों में 0.65 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। अगर किसी एसबीआई कस्टमर का सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है तो उसे टर्म लोन 8.7 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर मिल जाएगा। अगर कस्टमर का सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो उसे लोन सिर्फ 8.6 प्रतिशत की दर से मिल जाएगा। ऑफर से पहले ब्याज दर 9.35 प्रतिशत थी। इसके अलावा बैंक ने स्पेशल कैटेगरी के लोन पर भी स्कीम शुरू की हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दीपावली धमाका 2023

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दीपावली धमाका 2023 के नाम से ऑफर की शुरुआत की है। इस ऑफर में PNB होम लोन पर सालाना 8.4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसके अतिरिक्त बैंक ने कार लोन पर 8.75 प्रतिशत ब्याज लेने का एलान किया है। साथ ही होम लोन और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी माफ कर दिया है। होम लोन को बैंक की वेबसाइट से अप्लाई करने की सुविधा भी दी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर की शुरुआत की है। 31 दिसंबर 2023 तक ये ऑफर जारी रहेगा। इस बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरें 8.4 प्रतिशत कर दी हैं और प्रोसेसिंग फीस भी माफ करने का एलान किया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular