Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाभिवानीरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर दो...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों होगा ठहराव

हरियाणा के चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर दो और ट्रेनों का ठहराव होगा। ये ट्रेनें उदयपुर-श्रीवैष्णादेवी-कटरा और श्रीगंगानगर- आगरा कैंट विशेष हैं। यह जानकारी दादरी रेलवे स्टेशन अधिकारी ने दी है।

रेलवे की जानकारी के अनुसार, ट्रेन सप्ताह में दो दिन दादरी रेलवे स्टेशन से गुजरेंगी और आते-जाते समय दो-दो मिनट का ठहराव करेंगी। खाटूश्याम और वैष्णोदेवी जाने में सुविधा होगी। लंबे समय से जिलेवासी इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे।

उदयपुर-श्रीवैष्णोदेवी-कटरा ट्रेन को वैष्णोदेवी की तरफ जाएगी

उदयपुर-श्रीवैष्णोदेवी-कटरा ट्रेन 19 मार्च को वैष्णोदेवी की तरफ जाएगी। दादरी स्टेशन पर ट्रेन 12:23 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 12:25 बजे रवाना होगी। वापसी में ये ट्रेन शुक्रवार रात 20:25 बजे दादरी स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 20:27 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी।

20 मार्च को गंगानगर से आगरा के लिए चलेगी

श्रीगंगानगर-आगरा कैंट विशेष ट्रेन 20 मार्च को गंगानगर से आगरा के लिए चलेगी। ये ट्रेन बुधवार रात 20:45 बजे दादरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 20:47 बजे रवाना होगी। वापसी में ये ट्रेन शुक्रवार को 14:58 बजे दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद ठीक तीन बजे श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular