Saturday, November 23, 2024
Homeदेशबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को कैंसर, कहा- PM मोदी...

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को कैंसर, कहा- PM मोदी को बता दिया है…

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि खुद की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखकर बताया कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर सुशील मोदी को अपनी 27 सदस्यीय चुनाव घोषणापत्र समिति में शामिल किया है।

बता दें कि सुशील मोदी ने सुशील मोदी ने अपना राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के रूप में शुरू किया था। वह पूर्व डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री रह चुके हैं। वह सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।  आपातकाल के दौर से निकले छात्र नेताओं में उनका नाम भी शुमार किया जाता है। उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जीत हासिल की थी। वह राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं। उनके पास चारों सदनों का अनुभव है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ। स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय जीवन में आएं, ऐसी प्रार्थना बिहार की जनता भी करती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular