Friday, May 3, 2024
Homeदिल्लीDelhi Liquor Case: AAP नेता गोपाल राय का एलान ,7 अप्रैल को...

Delhi Liquor Case: AAP नेता गोपाल राय का एलान ,7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास

- Advertisment -
- Advertisment -

Delhi Liquor Case: दिल्ली में कथित शराब घोटाले में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप नेता गोपाल राय का एलान सामने आया है। आप नेता गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामूहिक उपवास’ रखेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर सामूहिक उपवास कर सकते हैं।’

गोपाल राय ने कहा, ‘फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक करके AAP के नेताओं को गिरफ़्तार करवाया गया। कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि जो बात कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के झूठे आरोप लगाकर यह गिरफ़्तारी हुई है और कल सुप्रीम कोर्ट में यह सच सामने आ गया है।’

बता दें कि कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।

  आज होगी सुनवाई
सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। इसके बाद हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अपना जवाब पेश किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular