Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बे*खौफ बद*मा*श, अलसुबह घर में घुसकर डॉक्टर को मारी गो*लि*यां

रोहतक में बे*खौफ बद*मा*श, अलसुबह घर में घुसकर डॉक्टर को मारी गो*लि*यां

- Advertisment -

रोहतक में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, तड़के 4 बजे घर का गेट खुलवाकर की फायरिंग, आवाज सुन जागा परिवार, पैदल भागे हमलावर, इस्माईला गांव का मामला

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बदमाश बेखौफ हैं। लगातार हो रही वारदातों से साफ़ है कि उन्हें किसी कानून का भय नहीं है। सांपला क्षेत्र के गांव इस्माइला में तड़के चार बजे सनसनी फ़ैल गई जब बदमाशों ने गांव के एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी और एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने बुधवार तड़के 4 बजे बजे घर का गेट खुलवाकर उस पर फायरिंग की। गोलियां चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उठे तो बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग गए। बदमाश पैदल ही आये थे। गांव में पुरानी रंजिश को लेकर वारदात किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

इस्माइला में मेडिकल स्टोर संचालक था आशीष

जानकारी के अनुसार रोहतक सांपला क्षेत्र के गांव इस्माइला में मेडिकल स्टोर के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल भी लेकर गए थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। परिवार के लोगों ने बताया कि आशीष तीन भाई-बहनों में बड़ा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसका भाई भी अविवाहित है, जबकि बहन शादीशुदा है। मृतक युवक आशीष ने बेरी रोड पर मेडिकल स्टोर खोल रखा है।

दरवाजा खोलते ही गोली मारी

सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि इस्माइला गांव में गोली चली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गांव के युवक आशीष को गोली मारी गई है। सुबह चार बजे अचानक बाहर से आवाज आई। किसी ने कहा कि आशीष है क्या। आशीष बाहर आया और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही बाहर खड़े युवकों ने उसकी छाती में गोली मार दी। गोली आशीष की छाती के बाएं तरफ दिल पर लगी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। हमलावर मौके से फरार से पैदल ही फरार हो गए। क्योंकि किसी तरह के वाहन की आवाज नहीं आई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन आए और आशीष को संभाला। तत्काल उसे खेड़ी साध के पास निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी। डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घर के अंदर खून बिखरा हुआ था।

3 माह पहले हुआ था गांव में झगड़ा

SHO सुलेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष का 18 नवंबर को गांव में झगड़ा हुआ था। आशीष ने पुलिस को शिकायत दी थी कि घर के पास गली में कीचड़ होने के कारण उसके चाचा आजाद व ताऊ का लड़का राकेश उसमें ईंट डालकर रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ईंटे डालने व आने-जाने का रास्ता बनाने से मना करने लगा और गाली-गलौज भी किया। इसके बाद आशीष ने दोनों पक्षों को समझा दिया। इसके बाद आशीष घर चला गया। तभी पड़ोस के करीब तीन-चार युवक आए। उन्होंने आशीष पर तेजधार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार वालों ने उसे बचाया। पड़ोसी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद भी बार-बार धमकियां दी और केस न करने का दबाव भी बनाया।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

SHO सुलेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। अभी तक प्राथमिक जांच में यही आया है कि शायद हमलावर पैदल भागे हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इसके लिए इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। वहीँ पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष ने सांपला थाने में गली के विवाद को लेकर 18 नवंबर 2023 को पड़ोसियों के खिलाफ झगड़े की शिकायत दी थी। उस केस की जांच पूरी हो चुकी है। हत्याकांड की दूसरी वजह सामने आ रही हैं। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular