Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में किसानों के स्वाहा हुए अरमान, 20 एकड़ गेहूं की फसल...

रोहतक में किसानों के स्वाहा हुए अरमान, 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

रोहतक। रोहतक में पूरा साल मेहनत करने के बाद जब फल मिलने का समय आया तो किसानों के अरमान जल कर स्वाहा हो गए। गांव बैंसी के खेतों में बुधवार को आग लगने से आधा दर्ज किसानों की 20 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना पाकर पुलिस व दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग को अधिक बढ़ते के कारण लाखनमाजरा ही नहीं महम व रोहतक से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी। वहीं ग्रामीण भी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 20 से अधिक एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, गांव बैंसी में लाखनमाजरा से महम रोड पर नहर के पास अज्ञात कारणों से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग लगने के कारण आजाद, संजय, अजय डबास, जयवीर, सूरज, रणबीर, बारू, टीनू आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर भस्म हो गई। वहीं गांव के जलघर के पास भी आग लगी और वहां एक-दो एकड़ फसल जल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां बुलाई। जिन्होंने आग पर काबू पाया।

गांव बैंसी के सरपंच अमन ने बताया कि उनके गांव में दो जगह आग लगी है। आग का पता लगने के बाद एक किसान अजय डबास का बेटा आ रहा था, लेकिन उसका बीच रास्ते में एक्सीडेंट भी हो गया। आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि फिलहाल आग पर काबू पा लिया। लाखनमाजरा थाना के एसएचओ समरजीत सिंह बताया कि बैंसी गांव के खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया है, लेकिन कई एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular