Sunday, May 19, 2024
HomeपंजाबMSP में वैल्यू कट के विरोध में किसानों ने रोकी ट्रेनें, फैसले...

MSP में वैल्यू कट के विरोध में किसानों ने रोकी ट्रेनें, फैसले को रद्द करने की मांग

- Advertisment -
- Advertisment -

MSP, केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की खरीद को लेकर लगाए गए कट के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ संबंधित किसान संगठनों ने मंगलवार को अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू कर दिया.

भारतीय किसान यूनियन उगराहां ग्रुप की ओर से अमृतसर से पठानकोट जाने वाले ट्रैक पर कस्बा मजीठा के पास गांव तलवंडी में धरना दिया जा रहा है.

किसानों की ओर से यह धरना दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दिया जाएगा. इसके चलते अमृतसर में सारी अप एंड डाउन ट्रेन बंद रहेगी.

किसानों की मांग है कि मौसम से प्रभावित हुई गेहूं की फसल के ऊपर लगाया गया रेट कट पूरी तरह रद्द किया जाए. किसान केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के रेट में कटौती का विरोध कर रहे हैं, साथ ही मुआवजा न देने के लिए पंजाब सरकार को भी कोस रहे हैं.

फरीदकोट के रेलवे स्टेशन पर किसान संगठनों ने ट्रैक पर धरना दिया तो वहीं बठिंडा में किसानों ने ट्रेनें रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लुधियाना के नजदीक किसान संगठनों ने फिल्लौर और जगरांव में रेलवे ट्रैक जाम किया हैं.

सावधान! हरियाणा में बेची जा रही नकली NCERT किताबें, 8 जिलों से 12 मामले आए सामने

जसवीर सिंह मेदेवास ने कहा कि गेहूं पर 31.67 रुपये प्रति क्विंटल तक का क्वालिटी कट लगाकर केंद्र सरकार ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है. मौसम की मार की वजह से पहले ही गेहूं का झाड़ कम प्राप्त हुआ है।

साथ ही फसल की क्वालिटी भी इस आपदा की भेंट चढ़ गई है लेकिन सरकार अब क्वालिटी कट के नाम पर किसानों का आर्थिक शोषण कर रही है. किसानों कि मांग है कि सरकार कट के फैसले को रद्द करे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular