Monday, May 6, 2024
HomeपंजाबPathankot कैंट रेलवे स्टेशन का 150 करोड़ में बदला जाएगा सूरत

Pathankot कैंट रेलवे स्टेशन का 150 करोड़ में बदला जाएगा सूरत

- Advertisment -
- Advertisment -

Pathankot, केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पठानकोट पहुंच कर गुरद्वारा श्री बारठ साहिब में माथा टेका. इसके बाद गुरदासपुर रोड स्थित होटल में आयोजित बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने बताया कि रि-डेवलपमेंट प्लान ऑफ पठानकोट कैंट योजना के तहत पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का 150 करोड़ से कायाकल्प होगा. जिसमें मल्टीस्टोरी पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं होंगी.

इसमें एक एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं लोगों को देकने को मिलेंगी. दूसरी तरफ हीं, पंजाब, जम्मू-कश्मीर सीमा पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान स्थल पर डिजिटल म्यूजियम बनाने की योजना है, इसका 80 फीसदी फंड केंद्र सरकार वहन करेगी.

MSP में वैल्यू कट के विरोध में किसानों ने रोकी ट्रेनें, फैसले को रद्द करने की मांग

संसदीय कार्यमंत्री ने आप को घेरे में लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है. इस पर कानून अपना काम करेगा. पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ नहीं कहना है.

इस मुद्दे पर भाजपा अपना स्टैंड पहले साफ कर चुकी है. वहीं राजस्थान की राजनीती पर भी मंत्री ने तीखे बयान दिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो खेमों में बंट चुकी है. एक का नेतृत्व अशोक गहलोत और दूसरे खेमे की अगुवाई सचिन पायलट कर रहे हैं. और दोनो के बीच जन्ता पिस रही है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular