Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणाFaridabad : पांच हजार रुपये रिश्वत लेता बिजली लाइनमैन गिरफ्तार, एंटी करप्शन...

Faridabad : पांच हजार रुपये रिश्वत लेता बिजली लाइनमैन गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई

Faridabad News : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के एक लाइनमैन को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उक्त लाइन मैन बिजली चोरी के जुर्माने की राशि कम करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ स्थित भगत सिंह कॉलोनी में बिजली विभाग की टीम ने कुछ समय पहले सतविंदर चौधरी के यहां छापेमारी की की थी । बताया जाता है कि विभाग के कर्मचारियों ने चौधरी पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर भारी भरकम जुर्माना लगाया था।

जुर्माने की रकम कम कराने के लिए शिकायकर्ता ने बदरौला सब डिवीजन पर तैनात लाइनमैन राकेश तेवतिया से संपर्क किया। आरोप है कि बिजली लाइनमैन राकेश तेवतिया ने शिकायकर्ता से करीब दस हजार की रकम मांगी थी लेकिन सौदा पांच हजार में तय हो गया। जिसके बाद सतविंदर चौधरी ने ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजना बनाकर आरोपी लाइनमैन को पकड़ लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular