Friday, May 3, 2024
Homeशिक्षादाखिले के नाम पर निजी स्कूलों में स्क्रीनिंग टेस्ट पर शिक्षा विभाग...

दाखिले के नाम पर निजी स्कूलों में स्क्रीनिंग टेस्ट पर शिक्षा विभाग सख्त, उल्लंघन करने पर देना होगा जुर्माना

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana News : हरियाणा में शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर सख्त एक्शन में नजर आ रहा है। शिक्षा विभाग को शिकायतें मिल रहीं हैं थी कि कुछ निजी स्कूल बच्चों के दाखिले के नाम पर विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट ले रहे हैं।

ऐसे में शिक्षा विभागने फैसला लिया कि भविष्य में अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो पहले उल्लंघन पर 25 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। इसके बाद भी उल्लंघन होता है तो यह राशि 50 हजार रुपये होगी।

इस संबंध में सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

जारी आदेश में कहा गया कि अपने क्षेत्राधिकार के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 13 की अनुपालना सुनिश्चित करें। सभी राजकीय विद्यालयों को यह भी निर्देशित करें कि राजकीय विद्यालय से आठवीं पास करने वाले विद्यार्थी का नौंवी कक्षा में नामांकन के लिए नेबरहुड स्कूल द्वारा कोई टैस्ट न लिया जाए, विद्यार्थी को तुरन्त दाखिला दिया जाए। कुछ विद्यालयों द्वारा ऐसे टेस्ट लिये जा रहे हैं, उन्हें तुरन्त बन्द किया जाए।

ये है आदेश

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular