Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के एक और राजकीय स्कूल में चोरी, ताला तोड़कर लाखों का...

रोहतक के एक और राजकीय स्कूल में चोरी, ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर

- Advertisment -

रोहतक के एक और राजकीय स्कूल में चोरी, ताला तोड़कर घुसे चोर, पंखें, वेट मशीन और म्यूजिक सिस्टम समेत अन्य सामान लेकर फरार, सांपला के गांव कसरेंटी का मामला

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के सरकारी स्कूलों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। एक हफ्ता पहले नया बांस गांव के राजकीय स्कूल को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया और लाखों का सामान साफ़ कर दिया वहीँ बीती रात को सांपला के गांव कसरेंटी स्थित स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर रात को ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद कमरों से 4 पंखें, वेट मशीन, म्यूजिक सिस्टम, एलसीडी स्क्रीन 3, कंप्यूटर सीपीयू 3, टैब सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो इसका पता लगा।

गांव कसरेंट स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल की जेबीटी अध्यापिका बनीता ने सांपला थाने में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि रात को स्कूल में चोरी हो गया। जब सुबह स्टॉफ पहुंचा तो इस चोरी के बारे में जानकारी मिली। स्कूल में जाकर देखा तो पाया कि चार कमरे, रसोई, स्टाफ रूम व ऑफिस का ताला तोड़कर सामान चोरी किया गया है।
वहीं सामान चेक किया तो पाया कि काफी सामान चोरी हुआ है। जिसमें 4 पंखें, वेट मशीन, म्यूजिक सिस्टम, एलसीडी स्क्रीन 3, कंप्यूटर सीपीयू 3, टैब सहित रसोई आदि का सामान चोरी हुआ है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इसके बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular