रोहतक। हरियाणा में अभी किसान प्रवेश नहीं कर पाए लेकिन उनके आने की आहट से ही उद्यमी सतर्क हो गए थे। बार्डर पर सख्ती को देख ते हुए उद्यमियों ने नए आर्डरों का माल लोड नहीं कराया। इसका कारण है कि रविवार और शनिवार को भेजे सामान के ट्रक अभी भी सीमाओं पर फंसे हुए हैं। यही कारण रहा कि जो वाहन रास्ते में थे वह ट्रक यूनियनों ने वापस बुला लिए हैं और सुरक्षित ठिकानों पर खड़े करा दिए हैं।
द रोहतक पब्लिक गुड्स मोटर्स एसोसिएशन के प्रधान राकेश धनखड़ ने बताया कि शनिवार और रविवार को रोहतक से पेंट लेकर ट्रक निकले थे। करीब 20 गाड़ियां अभी भी पंजाब के शंभू बार्डर यानी राजपुरा और खनौरी बार्डर पर फंसी हुई हैं। रोहतक से बड़े पैमाने पर पंजाब के रास्ते जम्मू, धमताल, श्रीनगर, जीरकपुर आदि स्थानों से पेंट भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को भी पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है, जिससे आपस में कोई विवाद न हो। वहीं, हिसार रोड, खरावड़, सांपला व दूसरे क्षेत्रों से भी नट-बोल्ट व दूसरे उत्पाद भेजने में दिक्कत हुई।
आइएमटी से दिल्ली नहीं भेजा कोल्ड ड्रिंक व मिनरल वाटर
द भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र दांगी ने बताया कि दिल्ली और पंजाब बार्डर पर सख्ती है। वहां अभी भी काफी ट्रक फंसे हुए हैं। सख्ती को देखते हुए उद्यमियों ने कल से कोई नया माल लोड नहीं कराया। आज भी माल लोड नहीं किया और स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि बुधवार को भी संभवत: कोई सामान लोड नहीं होगा। इस का कारण है कि चालकों ने स्पष्ट कह दिया है कि माल फंसने या फिर किसी तरह का नुकसान होने की स्थिति में जिम्मेदारी कौन लेगा। यही कारण है कि जो वाहन दिल्ली बार्डर पर फंसे हुए हैं उन्हें तुरत सुरक्षित स्थानों पर खड़े होने को कहा गया है। इसी तरह से जो वाहन रास्ते में थे वह आइएमटी रोहतक व अन्य स्थानों पर खड़े करा दिए हैं। यही कारण रहा है कि रोहतक से पेंट, कोल्ड ड्रिंक, नट-बोल्छ, जूस आदि उत्पाद नहीं भेजे गए।
पंजाब से मटर, अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक
आढती एसोसिएशन के महासचिव साहिल मग्गू ने बताया कि पंजाब से केवल मटर की आवक हो रही थी। शेष फल-सब्जियां दूसरे राज्यों से आ रही हैं। साहिल ने बताया कि टमाटर अहमदाबाद और राजस्थान से आ रहा है। गाजर हरियाणा के कई जिलों से आ रही है। मटर राजस्थान, गुजरात के अलावा थोड़ी संख्या में पंजाब से आती है। आलू भी हरियाणा के निकट जिलों से आ रहा है। घीया, भिंडी, करेला व बैंगन गुजरात से आ रहा है। दिल्ली मंडी से मिर्च- अदरक, लहसुन आ रहा है। प्याज महाराष्ट व राजस्थान से आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि अभी तक कोई दिक्कत नहीं, दिल्ली बार्डर पर यदि लंबा मामला खिंचा तो परेशानी होगी। दूसरे बार्डरों पर भी इसी तरह से परेशानी हो सकती है।
किसान आंदोलन के चलते बिजली दरबार स्थगित
बिजली निगम की तरफ से पावर हाउस चौक स्थित राजीव गांधी विद्युत सदन में लगने वाले बिजली दरबार को स्थगित कर दिया गया है। बिजली निगम में बिजली दरबार के नो डल अधिकारी ने प्रेसनोट जारी करके बिजली दरबार स्थगित करने की बात कही। बिजली दरबार मंगलवार को लगना था।
द भाईचारा ट्रक यूनियन प्रधान जितेंद्र दांगी ने कहा कि हमने कंपनी को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। आज असल स्थिति पता चलेगी। इस प्रकरण में हम शाम को बैठक करके आगामी रणनीति तय करेंगे। दूसरी ट्रक यूनियनों से भी संपर्क करेंगे। आइएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान जोगेंदर सिंह नांदल ने कहा कि उद्यमी सहमे हुए है कि माल भेजे या फिर मंगाए। रास्ते में कुछ हो गया तो नुकसान की भरपाई कैसे होगी। इसलिए उन उन रूट पर माल भेजा ही नहीं जहां परेशानी है। ट्रक यूनियन भी बुकिंग लेने से पीछे हट रही हैं, उनकी भी यही समस्या है।