Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मुठभेड़, पुलिस ने मारी बदमाश की गर्दन में लगी गोली,...

रोहतक में मुठभेड़, पुलिस ने मारी बदमाश की गर्दन में लगी गोली, गंभीर हालत में PGI में भर्ती

- Advertisment -

देर रात गांव आसन में पुलिस ने बदमाश को गोली मारकर काबू कर लिया। गोली बदमाश की गर्दन में जा लगी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। घायल गांव आसन का रहने वाला यशपाल उर्फ ढीला है। जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अपराधी की गर्दन में गोली लग गई जिससे बदमाश लहू लुहान होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत पीजीआई रोहतक लाया गया और ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। मामला देर रात का है जब सूचना मिलने के बाद गांव आसन में सोनीपत पुलिस और रोहतक सीआईए एक मोस्ट वांटेड यशपाल उर्फ ढीला को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई।

CIA-2 प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि गांव आसन निवासी यशपाल उर्फ ढीला का बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। जिसके लिए पुलिस उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान रोहतक की सीआईए-2 टीम नेतृत्व कर रही थी। रात करीब 11 बजे कार्रवाई के दौरान पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हो गई। यशपाल उर्फ ढीला ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका। इस पर पुलिस ने फायरिंग की।

CIA-2 में तैनात EHC जितेंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि वे शुक्रवार को गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली चोरी व लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी गांव आसन निवासी यशपाल उर्फ ढीला गांव आसन में सोनीपत रोड स्थित ढाबे पर बैठा हुआ है। इस सूचना पर सीआइए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीआइए टीम अलग-अलग यशपाल की तलाश करने लगी। टीम में शामिल जितेंद्र जब ढाबे के पीछे गए तो खेतों में एक युवक संदिग्ध मिला। जो पुलिसकर्मी जितेंद्र को वर्दी में देख भागने लगा। उसको बार-बार रुकने के लिए कहा, लेकिन वह रुका नहीं और तेज भागने लगा। CIA कर्मी ने उसके पीछे भागकर उसे पकड़ लिया।

जितेंद्र कुमार को अकेला देखकर यशपाल उर्फ ढीला मारपीट करने लगा और उसकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मी ने जब पिस्टल का बचाव किया तो गोली चल गई और गोली यशपाल को लग गई। गोली की आवाज सुनकर सीआइए टीम के अन्य सदस्य भी वहां पर आ गए। गोली सीधी यशपाल की गर्दन में लगी। गोली लगने के बाद यशपाल जमीन पर गिर गया। जिसे लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लाया गया। CIA-2 में तैनात इएचसी जितेंद्र कुमार को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अपराधी यशपाल उर्फ ढीला की हालत गंभीर होने के कारण सीटी स्कैन और एमआरआई के बाद डॉक्टर ऑपरेशन कराने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार रात एक बजे तक ऑपरेशन की प्रक्रिया जारी थी। डीएसपी डॉ. रवींद्र रात में ही ट्रामा सेंटर में पहुंचे और घायल बदमाश की हालत की जानकारी ली। पुलिस इस मामले में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर सकती है। शिकायत के आधार पर यशपाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को संभाल रहे है। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त हो गई है। यही कारण है कि 24 घंटे में पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई तथा दो दिन में तीसरी कार्रवाई की है। गुरुवार को जींद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को काबू किया था। सोनीपत के गांव निजामपुर निवासी साहिल मुठभेड़ में घायल हो गया था। उसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने यह कार्रवाई भंभेवा गांव के पास एक ढाबे में बुधवार रात चाय पीने आए कनिष्ठ अभियंता (जेई) राहुल की हत्या के मामले में की थी।

मामूली कहासुनी होने पर ढाबे में कनिष्ठ अभियंता राहुल पर छह-सात युवकों ने पहले ईंट से हमला कर दिया था। इसके बाद वह राहुल को ढाबे से बाहर घसीटकर लाए और सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में वीरवार रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular