रोहतक। रोहतक में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिले के महम-लाखनमाजरा रोड पर बैंसी गांव के पास रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों व सीआईए द्वितीय टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस ने 3 कार सवार बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में जींद जिले के गांव करसौला निवासी पवन, प्रदीप व जुलाना निवासी आशीष के पास से पांच देसी पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद हुए। पवन उर्फ बादशाह के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं, जबकि बाकी का भी पुराना रिकार्ड है। इस संबंध में महम थाने में केस दर्ज किया गया है।
फायरिंग करते हुए तोड़ा नाका
सीआईए दो प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि रविवार रात को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार होकर जींद के किरसौला निवासी पवन, प्रदीप अपने एक अन्य साथी के साथ भराण गांव की तरफ आ रहा है। सीआईए की टीम ने राजा वाली गोहर पर अजायब व भराण चौक के बीच नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। तभी तेज गति से एक कार आती दिखाई दी। चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की टीम ने बचाव में तीन फायर किए। इसके बाद कार सवार बसाना गांव की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान किरसौला निवासी पवन, प्रदीप व जुलाना निवासी आशीष के पास 5 देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस मिले। महम थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना, जानलेवा हमला करने व आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सीआईए के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ बादशाह कुख्यात अपराधी है। उसकी जींद पुलिस को हत्या की तीन वारदात में तलाश थी। पवन के खिलाफ 16 केस सामने आए हैं। जबकि दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज हैं।