Sunday, May 19, 2024
Homeदेशदिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप

दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप

- Advertisment -
- Advertisment -

Earthquake: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 स्केल मापी गई है। मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर अचानक से धरती कंपाने लगी जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल छा गया।

भूकंप का केंद्र रहा नेपाल 

भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 6.2 तीव्रता का भूकंप नेपाल में 5 किमी की गहराई पर आया जिसका असर दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र नेपाल में 29.39 डिग्री उत्तर अक्षांश पर और 81.23 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था।

https://x.com/ANI/status/1709142909944270902?s=20

श्रावस्ती में 2:51 पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दो बार तेज झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

10 से 15 सेकेंड तक महसूस हुए झटके 

नोएडा में भूकंप के झटके लगातार 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बरेली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र जीएफजेड (जियोफोर्सचुंग्सजेंट्रम) के अनुसार नेपाल क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 के मैचों की सबसे महंगी टिकट का रेट

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular