Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दो गोल्ड मेडलिस्ट सगे भाइयों का जोरदार स्वागत, एशियन गेम्स...

रोहतक में दो गोल्ड मेडलिस्ट सगे भाइयों का जोरदार स्वागत, एशियन गेम्स में एयर पिस्टल से किया धमाल

- Advertisment -

शिव ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप को देना चाहते हैं, जिन्होंने हर समय उन्हें खेल में अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया है। आज दोनों भाइयों का रोहतक में स्वागत किया गया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में आज दो गोल्ड मेडलिस्ट सगे भाइयों का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों खिलाडी भाई सोनीपत के कथूरा गांव के रहने वाले 2 सगे भाई मनीष और शिवा नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को 2 गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया है। दोनों भाई पिछले करीब 3 साल से रोहतक की एक शूटिंग एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। दोनों का रोहतक पहुंचने पर स्वागत किया गया। उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है और वहीं उनकी पढ़ाई चल रही है।

हाल ही में चल रहे एशियन गेम में जिला सोनीपत के कथूरा गांव के शिवा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है । वही उसके भाई मनीष ने विश्व पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही उसने दोबारा से ओलंपिक में जाने का कोटा भी ले लिया है। शिव ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप को देना चाहते हैं, जिन्होंने हर समय उन्हें खेल में अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया है। आज दोनों भाइयों का रोहतक में स्वागत किया गया।

रोहतक पहुंचे शूटिंग खिलाड़ी मनीष नरवाल व शिवा नरवाल अपने कोच के साथ

बता दें कि चीन में चल रहे एशियन गेम्स में शिवा नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में डाला। वहीं मनीष ने लिमा में हुई वर्ल्ड पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप में 3 मेडल एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक कांस्य पदक जीते। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हुई। मनीष नरवाल ने पैरा ओलिंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया है। अब मनीष नरवाल पैरा ओलिंपिक में भाग लेकर देश को मेडल दिलाने के लिए अभ्यास करेंगे। वहीं शिवा नरवाल ओलिंपिक के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनकी बहन शिखा नरवाल भी इंटरनेशनल शूटर है। हालांकि वे चार बहन-भाई हैं।

शिवा नरवाल ने बताया कि शूटिंग बहुत खर्चीला खेल है। शुरू में काफी मुश्किल रहा। पहले पिता ने बड़े भाई मनीष को राइफल दिलवाई जो 2 लाख से ज्यादा की आती है। उसके बाद शिवा और बहन शिखा नरवाल के लिए राइफल दिलवानी पड़ी। इसके बाद एकेडमी का खर्च उठाया। इनके पिता दिलबाग सिंह नरवाल अभी फरीदाबाद में एक फैक्ट्री चला रहे है। शिवा नरवाल ने बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है। साथ ही उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन अभ्यास के साथ-साथ योग भी करते हैं ताकि उनका ध्यान केंद्रित रहे। उन्होंने कहा कि कभी भी मेडल के पीछे नहीं भागना चाहिए। अपना खेल अच्छा करना चाहिए। इसलिए वे अपने खेल पर फोकस करते हैं।

मनीष और शिवा का मेडल जीतकर लौटने पर रोहतक की देव कॉलोनी स्थित गन्स एंड गट्स शूटिंग एकेडमी में स्वागत किया गया। वहीं मनीष के इंडिया टीम के मुख्य कोच मनोज और शिवा के कोच योगेश ने भी दोनों के मेडल जीतने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा आगे आने वाली चैंपियनशिप के लिए तैयारी करना लक्ष्य लेकर चल रहे है। उम्मीद है कि आगे भी वे इसी प्रकार से गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular