Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नशा तस्करों पर कसी जा रही नकेल, डॉग स्क्वायड के...

रोहतक में नशा तस्करों पर कसी जा रही नकेल, डॉग स्क्वायड के साथ की 7 जगहों पर मारी रेड़

- Advertisment -

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट  ने रोहतक के कई क्षेत्र में नशा तस्करों के घर दुकानों पर धावा बोला। इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। आज मंगलवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने रोहतक में नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया। जिसके तहत डॉग स्क्वायड के साथ हथियारबंद टीम फील्ड में उतरी। टीम ने नशा तस्करों के घर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों को खंगाला। वहीं लोगों को भी जागरूक किया।

आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट  ने रोहतक के कई क्षेत्र में नशा तस्करों के घर दुकानों पर धावा बोला। इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है। जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार एवं यूनिट रोहतक के इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि रोहतक यूनिट ने नशे के हॉटस्पॉट इलाको में बिना बताए रेड की है और चिन्हित घरों की तलाशी ली गई है। इस अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।

इस सर्च अभियान में संपूर्ण हरियाणा एनसीबी की रोहतक यूनिट के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लगभग 7 घर–दुकाने, सुनसान जगह, चिकन कॉर्नर, रेहड़ी की सूची बनाकर व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का सर्च अभियान चलाया गया। यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है। रोहतक यूनिट के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया है।

एनसीबी रोहतक यूनिट ने डॉग स्क्वायड को साथ लेकर नशा तस्करो के घरों पर कांबिंग सर्च अभियान चलाया गया। इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा में जिन-जिन कालॉनी, कस्बे एवं गावों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अपना ठिकाना बनाऐ हुऐ हैं, वहा भी इस प्रकार से भविष्य में चैकिंग अभियान चलाऐ जाऐंगे। हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों को जेल भेजा जायेगा। इसके अलावा आम जनता से अपील की गई है कि बिना भय के टोल फ्री नंबर नशा तस्करों के बारे में 90508-91508 पर गुप्त सूचना दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular