पंजाब, पंजाब पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी कार से छह दोपहिया वाहनों को ठोक दिया। इस घटना बटाला रोड पर हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पास पहुंचा तो, उन्होंने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
हादसे के बाद लोगों ने कॉन्स्टेबल को घेर लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पुलिस चौकी विजय नगर के अधिकारी पहुंचे और कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान कांन्सटेबल के नशे में होने की पुष्टि हुई।
कॉन्स्टेबल किसी व्यक्ति का गनमैन बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी बेटी के साथ जा रही थी कि इस दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार उनकी एक्टिवा से जा टकराई।
पंजाब, सरपंच हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्यारा गिरफ्तार
कॉन्स्टेबल ने अपनी कार बटाला रोड स्थित बांके बिहारी गली के नजदीक सब्जी मंडी के पास करीब चार-पांच मोटरसाइकिलों में ठोक दी। इससे दो लोग घायल हो गए। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे।