Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक आ रही दो रोडवेज बस के चालकों के साथ मारपीट, दोनों...

रोहतक आ रही दो रोडवेज बस के चालकों के साथ मारपीट, दोनों को पीजीआई रेफर किया गया

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक आ रही रोडवेज बस के ड्राइवर को चंडीगढ़ जा रही बस के ड्राइवर का बीच बचाव करना महंगा पड़ गया। चरखी दादरी के सांजरवास अड्डे पर दोनों बस चालकों से मारपीट की गई। दोनों घायल चालकों को बौंदकलां सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, बौंदकलां थाना पुलिस ने घायल चालकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में चालक सुनील कुमार ने बताया कि वो हरियाणा राज्य परिवहन निगम में तैनात है। 9 मार्च को उसकी ड्यूटी दादरी-चंडीगढ़ रूट पर लगी थी। सुनील ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उसने सांजरवास अड्डे पर पहुंचकर बस रोक दी और सवारियां उतारने लगा। सुनील ने बताया कि सांजरवास में दो-तीन बार बस रोकी, लेकिन एक महिला बस से नीचे नहीं उतरी। उसके बस चलाते ही महिला ने थप्पड़ जड़ दिया जबकि इसके बाद महिला और उसके किसी परिचित ने खिड़की खोलकर उसे बस से नीचे उतार लिया।

सुनील का आरोप है कि इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। उसी दौरान दादरी से रोहतक बस ले जा रहे चालक जितेंद्र ने भीड़ एकत्र देखकर अपनी बस रोक ली। इसके बाद जितेंद्र सुनील के पास पहुंचा और उसे बचाने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि इसके बाद जितेंद्र के साथ भी मारपीट की गई। बाद में चालक सुनील ने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, दोनों घायल चालकों को बौंदकलां सीएचसी ले जाया गया और वहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

चालक सुनील का आरोप है कि उसे बस से नीचे उतारने के बाद मारपीट करने वाले लोगों ने ड्राइवर खिड़की खोलकर बस के अंदर शराब की बोतल रख दी। ये सब उसे व विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया। चालक सुनील ने शराब की बोतल रखकर षड्यंत्र के तहत फंसाने के मामले की भी जांच करवाने की मांग की है। सांजरवास अड्डे पर शनिवार सुबह हुए हंगामे के बाद दादरी-चंडीगढ़ और दादरी-रोहतक रूट पर चलने वाली दोनों बसों के रूट मिस हो गए। दोनों बसों को पुलिस टीम बौंदकलां थाने ले गई। वहीं, रूट मिस होने से दोनों बसों में सवार 100 से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular