Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक बस स्टैंड पर बनेगा चार्जिंग पॉइंट स्टेशन, विभाग ने शुरू की...

रोहतक बस स्टैंड पर बनेगा चार्जिंग पॉइंट स्टेशन, विभाग ने शुरू की पेड़ों की कटाई 

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक रोडवेज डिपो को मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्टेशन का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए पेड़ों की कटाई होनी है। शनिवार को सुबह पेड़ों की कटाई शुरू हुई जिसका चालक व परिचालकों ने विरोध किया। कर्मचारियों ने रोडवेज महाप्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। आज विभाग बंद होने की वजह से कर्मचारियों ने फोन कॉल के माध्यम से रोडवेज महाप्रबंधक को इसकी सूचना दी। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बदले में दोबारा से पेड़ लगाए जाएंगे, लेकिन कर्मचारी इस जवाब से असंतुष्ट नजर आए।

खाटूधाम जाने वाली बस को लवलीन टूटेजा लवली ने किया रवाना

रोहतक की काठमंडी से श्याम सेवा समिति के तत्वाधान मे तीन बसें खाटू धाम के लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिए लेकर गई है। इस दल को आप पार्टी के लवली फुटेजा उर्फ लवली ने 10 दिखाकर रवाना किया। शनिवार सुबह सात बजे सभी श्रद्धालु काठमण्डी में एकत्रित हुए व बाबा श्याम के जयधोष लगाए।

लवलीन टुटेजा लवली ने नारियल तोड सभी बसो को श्रद्धालुओं सहित रवाना किया। साथ ही उनकी सफल धार्मिक यात्रा की प्रार्थना की। लवली ने कहा कि सच्चे मन से बाबा को याद करने वालों की श्री श्याम सभी सकंटो से रक्षा करते हैं। उन्हें विपरीत परिस्थिति में लडने की ताकत देते हैं। यह बस दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular