Friday, May 3, 2024
Homeज्योतिषइस दिवाली झाड़ू के करें खास उपाय, खुशियां ही खुशियां होगीं आपार

इस दिवाली झाड़ू के करें खास उपाय, खुशियां ही खुशियां होगीं आपार

- Advertisment -
- Advertisment -

भारतवर्ष में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। विदेशों में जहां भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं इस त्योहार खूब हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने का प्रावधान है। मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी स्वंय धरती पर आती हैं और हर में जाती हैं। इसलिए दिवाली में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इनमें झाड़ू का उपाय सबसे ज्यादा उपयोगी माना जाता है।

झाड़ू  से जुड़े इन उपायों को करें 

दिवाली के दिन नई झाड़ू खरीद कर अपनी पुरानी झाड़ू को भी इसी दिन घर से बाहर निकाल दें। शास्त्रों में दिवाली के दिन झाड़ू का दान करना बहुत शुभ माना गया है।

यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो दिवाली के दिन तीन झाडू खरीद कर लायें। अब इस झाडू को किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जायें। ऐसा करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है।

झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है। झाड़ू को हमेशा जमीन में लिटा कर रखना चाहिए। झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अब कार दुर्घटना में गूगल बचायेगा आपकी जान

झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसलिए झाड़ू को कभी भी जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिए। झाड़ू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी अनादर करना होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।

दिवाली की सुबह में नए झाड़ू से ही पूरे घर की सफाई करनी चाहिए। कोशिश इस्तेमाल के बाद इस झाड़ू का कहीं छिपाकर रखें जहां लोगों की नजर ना जाए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular