रोहतक। रोहतक में झज्जर रोड पर सीवर का गन्दा पानी फैला है, जिसकी वजह से दुकानदारों और वहां पर रहने वाले लोगों का दुर्गंध की वजह से रहना मुश्किल हो गया है। दरअसल नई सड़क बनाने के लिए पुरानी सड़क को खोदते समय सीवर की पाइपलाइन टूट गई। ऐसे में सीवरेज का सारा गन्दा पानी सड़क पर जमा हो गया है। वहीं, अब आवागमन के समय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। नगर निगम की ओर से कई गई खुदाई के चलते ऐसे हालात बने हुए हैं।
पिछले 15 दिन से झज्जर रोड पर खुदाई का कार्य चला हुआ है। वहां पर एक तरफ की सड़क को वनवे किया हुआ है। लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध तक नहीं किए गए हैं। न ही मौके पर किसी तरह का सांकेतिक बोर्ड लगा हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। झज्जर रोड निवासी दुकानदार जयप्रकाश, धर्मपाल, मोंटी आहूजा समेत अन्य दुकानदारों का कहना है कि दुकान पर ग्राहक तक आना छोड़ गए हैं। सीवरेज का गंदा पानी जमा होने के कारण दुकानदारी बिल्कुल ठप हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लोगों का जीना दूभर हो चुका है। दुकानदारों ने कहा कि अगर 2 दिन बाद तक भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वह उपायुक्त को शिकायत करेंगे।
नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मंदीप धनखड़ ने कहा कि झज्जर रोड पर खुदाई के चलते सीवर लाइन टूटने का मामला संज्ञान में आया है, इसे तुरंत ठीक कराने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही यह ठीक हो जाएगी। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।