Thursday, May 2, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का दीपेंद्र हुड्डा ने...

रोहतक में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का दीपेंद्र हुड्डा ने मांगा मुआवजा

रोहतक। रोहतक में ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की। साथ ही इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सरकार पर निशाना साधा।

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि यह सरकार केवल मुआवजे की घोषणा करे। आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों को मुआवजा देने का काम करेगी। क्योंकि अब चुनाव सिर पर है। अब तो सिर्फ मुआवजा देने की घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी नीतियों को लेकर काम कर रही है।

पुलिस कर्मचारी ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा, विधायक भारत भूषण बत्रा व विधायक शकुंतला खटक जब लघु सचिवालय में पहुंची तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। वहीं करीब 10-15 मिनट बाद गेट खोला गया और सभी अंदर गए। जहां दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और पर्ची दिखाते हुए कहा कि उनसे एसएचओ छुट्‌टी के लिए मिठाई का डिब्बा मांग रहा है। इस पर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया।

गोताखोरों को भेजना होगा 300 करोड़ का पता लगाने

दीपेंद्र हुड्‌डा ने अमृत योजना के तहत 300 करोड़ रुपए के घोटाले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद ने ही भाजपा के पूर्व मंत्री पर अमृत योजना के तहत 300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। लेकिन शहर की हालत बदतर हो रखी है। पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण शहर पानी में जलमग्न हो गया। अगर अबकी बार बरसात आई तो गोताखोरों को 300 करोड़ रुपए कहां लगाए, यह खोजने के लिए भेजना पड़ेगा।

अधिकारियों को चेतावनी

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण रोहतक ही नहीं पूरे प्रदेश में नुकसान हुआ है। इसलिए किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत स्पेशल गिरदावरी करके उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं, दीपेंद्र ने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे गिरदावरी के दौरान 20-24 प्रतिशत नुकसान के मामले में न उलझाएं। किसानों के पक्ष में गिरदावरी करके नुकसान का रिकॉर्ड तैयार करें और उचित मुआवजा दिलवाने का काम करें। अगर, कोई अधिकारी किसानों के पक्ष में गिरदावरी रिपोर्ट नहीं बनाएगा तो उसको कांग्रेस सत्ता में आने के बाद देखा जाएगा।

सांसद के चैलेंज पर दीपेंद्र हुड्‌डा का पलटवार

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के चैलेंज पर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने सभी राज्यसभा के सदस्यों को लोकसभा चुनाव में उतारा है। उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। देखते हैं भाजपा क्या करती है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने चैलेंज दिया था कि दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देकर मैदान में आएं। इस पर दीपेंद्र हुड्‌डा का कहना है कि पहले भाजपा क्या करती है, वह देखने वाली बात है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular