रोहतक। रोहतक में दिल्ली बाईपास स्थित आईजी ऑफिस के नजदीक वीरवार शाम एक कार सवार युवक को जनलेवा हमला हुआ। किसी दूसरी कार पर सवार होकर आये चार-पांच युवकों ने यह हमला किया। न केवल उसकी कार के शीशे तोड़ दिए, बल्कि कनपटी में रॉड-डंडे से वार किया। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया और कनपटी पर डंडा या रॉड जैसी कुछ चीज लगने से उसे दिखना बंद हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीजीआई थाना पुलिस जांच कर रही है।
वारदात शाम करीब पांच बजे की है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि आईजी ऑफिस के साथ लगते पेट्रोल पंप के सामने एक लाल रंग की कार आकर रुकी। उसके ठीक सामने सफेद रंग की आई और रास्ता रोक लिया। युवक को पहले से हमले का अंदेशा था, उसने कार पीछे लेने का प्रयास किया। इसी बीच सफेद रंग कार से युवक नीचे उतरे और लाल रंग की कार को तोड़ना शुरू कर दिया।
युवक बचने के लिए अपनी कार पेट्रोल पंप के अंदर ले आया। युवकों ने जबरन उसे नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी। कोई थप्पड़ व कुर्सी मार रहा था, जबकि एक युवक डंडा लेकर आया और युवक की कनपटी पर वार किया। उससे खून बहने लगा। तब भी हमलावर नहीं रुके और कमर में वार किया। हमला करने के बाद तीनों युवक कार में तोड़फोड़ कर मौके से गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। युवक को डंडा लगने से आँख से दिखना बंद हो गया। उसने सम्भलने के बाद खुद ही घरवालों को वारदात के बारे में सूचित किया। तब तक राहगीरों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी।
वहीं, आस-पास के लोगों को घायल युवक को पीजीआई में भर्ती करवाया। पीजीआई में युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल युवक करौंथा का रहना वाला है। हालांकि शुक्रवार सुबह तक हमले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई थी। पीजीआईएमएस कार्यकारी थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा कि युवकों के बीच मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन अभी पीजीआई से सूचना नहीं आई है। घायल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच करेंगे। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली जाएगी।