Tuesday, May 14, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की ड्रेन में पड़ा मिला तीन दिन से लापता युवक का...

रोहतक की ड्रेन में पड़ा मिला तीन दिन से लापता युवक का शव, हत्या का केस दर्ज

- Advertisment -

पुलिस का कहना है कि जांच में शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला, लेकिन गर्दन पर निशान बताया जा रहा है। मृतक के पिता जगबीर ने बयान दिया कि किसी ने उसके बेटे की हत्या की शव ड्रेन के अंदर फेंक दिया। क्योंकि बाइक भी नहीं मिली है। 

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में गोहाना रोड पर हनुमान मंदिर के पास ड्रेन में तीन दिन से लापता युवक का शव मिला है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। साथ ही एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जांच में मृतक की पहचान विकास नगर निवासी शुभम के तौर पर हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

मृतक विकास नगर निवासी 28 वर्षीय वकील शुभम 18 जुलाई रात 12 बजे से अपनी बुलेट बाइक सहित लापता था। शुभम मकड़ौली टोल के नजदीक स्थित एक फार्म हॉउस पर अपने दोस्त से मिलकर देर रात को निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा था और उसका फोन भी बंद था। वह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ड्रेन में पड़ा शुभम का शव

पुलिस के मुताबिक विकास नगर निवासी जगबीर सिंह सोनीपत स्टैंड पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। 20 जुलाई को उन्होंने सदर थाने में शिकायत दी थी कि उसका बेटा शुभम 18 जुलाई को अपने दोस्त पूर्व पार्षद नवीन से मिलने के लिए मकड़ौली टोल के पास स्थित फार्म हाउस में गया था। वहां से वापस रात करीब 12 बजकर 5 मिनट पर अपनी बुलेट बाइक पर चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसका फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा था। सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।

शव को ड्रेन से बाहर निकालते हुए लोग

पुलिस का कहना है कि जांच में शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला, लेकिन गर्दन पर निशान बताया जा रहा है। मृतक के पिता जगबीर ने बयान दिया कि किसी ने उसके बेटे की हत्या की शव ड्रेन के अंदर फेंक दिया। क्योंकि बाइक भी नहीं मिली है।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा कि शुभम जिला बार में वकील था। उसके पिता सोनीपत स्टैंड पर दुकान चलाते हैं। उसकी शादी को चुकी है, लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं था। तीन दिन पहले वह लापता हुआ था। उसका अब शव मिला है। पुलिस गहराई से मामले की जांच करे। अगर किसी ने उसकी हत्या की है तो सख्त कार्रवाई की जाए।

सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन और आस पास के लोग

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया ने कहा कि शुभम के लापता होने की सूचना पर पहले ही मामला दर्ज करके तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को उसकी लाश बरामद हो गई है। मृतक शुभम के पिता जगबीर का कहना है अज्ञात लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर शव ड्रेन में फेंका है। पुलिस हत्या के बाद सबूत मिटाने का केस दर्ज किया गया है। शव को पानी से निकालकर पीजीआइ के शवगृह में रखा है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular