Sunday, April 28, 2024
HomeहरियाणारोहतकCyber Fraud: गूगल पर नंबर सर्च करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा महंगा,...

Cyber Fraud: गूगल पर नंबर सर्च करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा महंगा, करीब 5 लाख की ठगी

ऑर्डर किया गया सामान वापस भेजने के लिए अमेजॉन का टोल फ्री नंबर गूगल पर किया सर्च,अमेजॉन का अधिकारी बनकर ठग ने की बात

रोहतक। Cyber Fraud: साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं। हरियाणा के रोहतक में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने गूगल पर हजारों फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाले हैं। आप जैसे ही इन नंबरों को असली समझकर कॉल करते हैं और ओटीपी नंबर शेयर करते हैं, तो ये आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को गूगल पर नंबर सर्च कर कॉल करना महंगा साबित हुआ। साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक अकाउंट से 4 लाख 88 हजार 888 रुपये निकाल लिए। साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया।

दरअसल रिटायर्ड कर्नल जसबीर बलहारा ने अमेजॉन से कुछ सामान मंगवाया था और इसे रिटर्न करने के लिए पीड़ित रिटायर्ड कर्नल जसबीर बलहारा ने ऑर्डर किया गया सामान वापस भेजने के लिए अमेजन का टोल फ्री नंबर गूगल पर सर्च किया था। ठंगों ने साइट पर फर्जी नंबर डाला हुआ था। जिसके बाद उसे बातों में फंसाकर धोखाधड़ी कर ली। गूगल से नंबर लेना उन्हें काफी भारी पड़ गया। उनकी सालों की गाढ़ी कमाई एक पल में लुट गई।

MDU कैंपस निवासी रिटायर्ड कर्नल जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जनवरी को उसने अमेजन से सामान वापस भेजने के लिए नंबर सर्च किया। एक नंबर मिला और उस पर कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर 12 जनवरी को फिर से नंबर सर्च किया और दूसरा मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने गूगल पर मिले मोबाइल नंबर पर कॉल की तो सामने वाले ने खुद को अमेजन का अधिकारी बताया। उसने कहा कि भुगतान तैयार है, आप मोबाइल में क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर लें।

उसके कहे अनुसार क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद कॉल करने वाले ने एप खोलकर 3 बार मंजूरी देने और एक नंबर पर डायल कर कॉल करने को कहा। बलहारा ने वैसा ही किया। फिर पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट की डिटेल मांगी। रिटायर्ड कर्नल ने सारी डिटेल दे दी। इसके बाद बलहारा के खातों की जानकारी लेने के बाद PNB बैंक से 50 हजार, 25 हजार, 25 हजार व एक लाख रुपए कट गए। कुल 2 लाख रुपए कटे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक से 2 लाख 88 हजार 888 रुपए कट गए। उसके साथ कुल 4 लाख 88 हजार 888 रुपए की धोखाधड़ी की गई। अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर जसबीर बलहारा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular