Thursday, May 2, 2024
HomeदेशPM मोदी के जन्मदिन पर देशवासियों को मिलेगा अनोखा तोहफा

PM मोदी के जन्मदिन पर देशवासियों को मिलेगा अनोखा तोहफा

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशवासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश के सभी लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर 17 सितंबर को केंद्र आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करेगा।

PM मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि इस साल पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हम ‘आयुष्मान भव’ कार्यक्रम शुरू करेंगे, ताकि देश के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों समेत हर इच्छित लाभार्थी तक सभी राज्य-संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की अधिकतम डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें- क्या आज भी पानी में धुल जायेगा भारत-पाक मैच, जानिए कोलंबो के मौसम का हाल

उन्होंने कहा कि इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड आवंटित किए जाएंगे।  सरकार की ओर से “शिविर लगाए जाएंगे, 60,000 लोगों को हम आयुष्मान भारत कार्ड देंगे। आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की बेहतर बनाने के लिए इस कार्यक्रम को और आगे भी चलाएंगे।”

https://twitter.com/ANI/status/1701065836872740905?s=20

 1 लाख 17 हजार  से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान भव: अभियान के तहत आरोग्य लक्ष्य सेवा के प्रति जागरुकता फैलाई जायेगी। देशभर में इस समय 1 लाख 17 हजार  से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तय किया है कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत इन सभी सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का इलाज होगा। भारत सरकार के जो भी कार्यक्रम चल रहे हैं, उनका मिशन मोड में कार्यान्वयन हो उस उद्देश्‍य के साथ हमने आयुष्‍मान भव: अभियान को लॉन्‍च किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular