Saturday, May 4, 2024
Homeखेल जगतIPL 2024 में पहली बार हरियाणवी भाषा में कमेंट्री

IPL 2024 में पहली बार हरियाणवी भाषा में कमेंट्री

- Advertisment -
- Advertisment -

IPL 2024 में पहली बार हरियाणवी भाषा में कमेंट्री सुनने को मिल रही है. विश्वास चौहान और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी मिलकर जब हरियाणवी में लाइव कमेंट्री करती है तो मैच देखने का मजा डबल हो जाता है. पहली बार इस सीजन में हरियाणवी को शामिल किया गया है.

हरियाणा के लोगों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में कमेंट्री सुनकर काफी मजा आ रहा है. मैच देखने का मजा और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. विश्वास चौहान का कहना है कि  कमेंट्री करते समय ऐसा लगता ही नहीं कि पूरे देश को आईपीएल की कमेंट्री सुना रहे हैं, उस समय ऐसा महसूस होता है जैसे रोहतक के लाहली स्टेडियम में छोरों के बीच बातें कर रहे हों.

कमेंट्री के दौरान विश्वास चौहान महान क्रिकेटर  विराट कोहली को अनुष्का का भरतार अर केएल राहुल को अन्ना का जमाई कहकर बुलाते हैं. वहीं भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को शर्मा जी का छोरा और महेंद्र सिंह धोनी के लिए तो विशेष संबोधन है. कूण में आड़ा, घर में साणा और मैदान में थाला परैशान करा करै. विश्वास हरियाणवी में अब तक 18 कमेंट्री कर चुके हैं. रोटेशन पर काम करते हैं. चार दिन बाद फिर लगातार 22 कमेंट्री करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी खेल-कूद की सुविधायें

विश्वास चौहान ने बताया कि  वीरेंद्र सहवाग को बचपन से खेलते देखा. जब उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में मेरे साथ कमेंट्री की तब मैं नर्वस हो गया था. वीरू लाइव ही बोल पड़े- मैंने देखा है, आप अच्छा काम कर रहे हैं, तब जान में जान आई और उनके साथ कमेंट्री की जो मेरा यादगार लम्हा रहा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular