Monday, May 6, 2024
Homeदुनियामहिला के ऊपर गिरी कॉफी रेस्टोरेंट को चुकाने पड़े 24 करोड़ रुपए

महिला के ऊपर गिरी कॉफी रेस्टोरेंट को चुकाने पड़े 24 करोड़ रुपए

- Advertisment -
- Advertisment -

अक्सर यही देखने को मिलता अगर किसी से गलती से कोई काम बिगड़ जाता है तो वो अपनी गलती के लिए दूसरे व्यक्ति से सॉरी बोल देता है। इस तरह से ये बात यही खत्म हो जाती है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपका भी सिर चकरा जायेगा। एक महिला ने अपने ऊपर गलती से गिरी कॉफी को लेकर केस कर दिया। जिसके बाद रेस्टोरेंट के द्वारा महिला को 24 करोड़ रुपए हर्जाने के रुप में दिए जायेंगे।

महिला के ऊपर भूल से गिरी गर्म कॉफी

जॉर्जिया में एक बुजुर्ग महिला  रेस्टोरेंट में कॉफी पीने के लिए गई थी इस दौरान एक रेस्टोरेंट कर्मचारी की गलती से गर्म कॉफी गिरा गई। महिला ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचा दिया। जिसके बाद महिला ने आउटलेट से 3 मिलियन डॉलर की मांग की। अब महिला को 24 करोड़ रुपए का हर्जाना मिलेगा।

लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन (Morgan & Morgan) के वकील Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) का कहना है कि यहां लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) ने कहा कि 70 साल की महिला को इससे इतनी इंजरी हुई है कि उन्हें दोबारा चलना सीखना पड़ा है और आज भी उसे रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होती है। क्योंकि साल 2021 में एक रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से कप गिर गया और उनके ऊपर गर्म कॉफी गिर गई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ने लगी जहरीली हवा तो केंद्रीय एजेंसियों ने डेटा देना किया बंद

बेंजामिन वेज ने कहा कि ये आउटलेट तो चल जाएगा लेकिन हमारी क्लाइंट को दोबारा चलना सीखना पड़ रहा है. ये घाव इतने दर्दनाक थे कि, उनको काफी समय तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रहना पड़ा। यही वजह है कि उनकी पूरी की पूरी जिंदगी ही बदल गई है। उन्हें आज भी चलने में दर्द होता है।  वे धूप में बाहर नहीं निकल पातीं। उन्हें हमेशा ही मलहम लगाए रखना पड़ता है।

दरअसल, जॉर्जिया के शुगर हिल, डंकिन आउटलेट पर गई हुई थीं, जहां उन्होंने एक कप गर्म कॉफी ऑर्डर की थी. जब कर्मचारी ने उन्हें कॉफी दी, उस वक्त कॉफी कप का ढक्कन खुल गया और कॉफी उन पर गिर गई, जिससे उनकी जांघें, कमर और पेट दूसरी और तीसरी डिग्री तक जल गए थे।

अस्पताल में महिला का इलाज कराने में 00,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च हुए हैं। मुकदमे में यह तर्क दिया गया है कि, यदि कर्मचारी कॉफी कप का ढक्कन ठीक से लगाता, तो शायद ये दुर्घटना नहीं होती। अब रेस्टोरेंट को समझौते के तौर पर 24 करोड़ रुपए देने होंगे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular