Thursday, May 2, 2024
Homeव्यापारCoca-Cola भारत में लॉन्च करने जा रहा है स्मार्टफोन, मार्च तक किया...

Coca-Cola भारत में लॉन्च करने जा रहा है स्मार्टफोन, मार्च तक किया जा सकता है पेश

- Advertisment -

Coca-Cola: दुनिया भर की पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक कोका कोला (Coca-Cola) तो हम सभी ने पी है। गर्मियों के वक्त में तो खासकर कहीं भी सफर करने जाते हैं तो कोका-कोला पीने का जरुर मन करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Coca-Cola का आप स्मार्टफोन भी चला पायेंगे। जी हैं Coca-Cola जल्द ही भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसे मार्च तक बाजार में पेश किया जा सकता है।

- Advertisment -

Coca-Cola: दुनिया भर की पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक कोका कोला (Coca-Cola) तो हम सभी ने पी है। गर्मियों के वक्त में तो खासकर कहीं भी सफर करने जाते हैं तो कोका-कोला पीने का जरुर मन करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Coca-Cola का आप स्मार्टफोन भी चला पायेंगे। जी हैं Coca-Cola जल्द ही भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसे मार्च तक बाजार में पेश किया जा सकता है।

Coca-Cola ने स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन किया

Coca-Cola कंपनी जल्द ही एक स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने वाली है जिसके बाद लोग कोकाकोला का स्मार्टफोन यूज कर पायेंगे। भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Coca-Cola कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन को लेकर पुष्टि कर दी है। Coca-Cola फोन का पहला लुक भी सामने आया है जिसमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा और साथ में एलईडी फ्लैश लाइट होगी। बताया जा रहा है कि कोका-कोला (Coca-Cola) फोन को रेड कलर में पेश किया जाएगा।

खबर है कि Realme 10 4G को ही Coca-Cola फोन के नाम से पेश किया जाएगा। फोन के फीचर्स रियलमी के फोन जैसे ही होंगे। Coca-Cola फोन में Realme 10 4G की तरह मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ARM G57 MC2 GPU मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

 फोन के फीचर्स 

सामने जो Coca-Cola स्मार्टफोन की जो तस्वीर सामने आयी है उसमें फोन का रेड कलर है। तस्वीर में जो फोन दिख रहा है वह रियल मी 10 4G से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है।  इसलिए इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD प्लस AMOLED  स्क्रीन मिल सकती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। मोबाइल फोन MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर के साथ आता हैष  रियल मी 10 4जी में डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं  फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 5000 एमएच की बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular