Saturday, April 27, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक पहुंची सीएम फ्लाइंग, आयुष्मान कार्ड में गड़बड़ी के चलते खंगाले...

PGI रोहतक पहुंची सीएम फ्लाइंग, आयुष्मान कार्ड में गड़बड़ी के चलते खंगाले जा रहे दस्तावेज

बताया जा रहा है कि PGI रोहतक में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिए जो सामान मंगवाया है, उसमें गड़बड़ी है। फिलहाल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

रोहतक। PGI रोहतक में आयुष्मान योजना के तहत होने वाले इलाज पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने PGIMS से आयुष्मान योजना के तहत हुए इलाज का रिकॉर्ड मांगा है। टीम को कुछ रिकॉर्ड मिल भी गया है। आयुष्मान के इलाज में गड़बड़ी हुई है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि मरीजों के इलाज के लिए जो सामान मंगवाया है, उसमें गड़बड़ी है। मसलन मरीज की मौत के बाद सामान का बिल पास हुआ है, इसके अलावा ऑपरेशन की तारीख में भी गड़बड़ बताई जा रही है।

दरअसल पूरा मामला आयुष्मान इलाज से जुड़ा हुआ है। शिकायत है कि इस योजना के तहत पीजीआई में आने वाले मरीजों के साथ उनके इलाज के लिए मंगाए जाने वाले सामान में गड़बड़ी हुई है। इसी के आधार पर पीजीआई से पूरी जानकारी मांगी गई। रिकॉर्ड मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सीएम फ्लाइंग के संस्थान में पहुंचने से हड़कंप मच गया। टीम ने उपलब्ध करवाए गए रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की और अफसरों से पूछताछ की।

आपको बता दें सीएम फ्लाइंग की टीम गुरुवार को भी आयुष्मान का रिकॉर्ड खंगालने पीजीआई पहुंची थी। कल टीम ने अफसरों से रिकॉर्ड मांगे थे और पूछताछ की थी। उसके बाद शुक्रवार सुबह फिर से सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची और रिकॉर्ड खंगालने शुरू किये। सूत्रों के मुताबिक़ सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि मृत लोगो के भी आयुष्मान कार्ड के तहत ऑपरेशन के बिल बनाये जा रहे हैं। ऐसे क़रीब दो दर्जन मामलों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इन दस्तावेजों को खंगालते हुए सीएम फ्लाइंग को टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं।

बता दें कि पहले भी नोटिस जारी कर टीम ने पीजीआई प्रशासन से ब्यौरा माँगा था लेकिन पीजीआई ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये थे। जिसके बाद कल और आज भी पीजीआई में सीएम फ्लाइंग की टीम पहुँची है। इस मामले में संसथान के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों गड़बड़ी के आरोप जल्द दर्ज हो सकते हैं। अभी ये जांच का विषय है। इस मामले की जांच लम्बी चल सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular