मानसा – पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और उनके नवजात बच्चे को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके बाद चरण कौर और मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने नवजात बच्चे को हवेली में भर्ती कराया। हवेली जाने से पहले परिवार ने दमदमा साहिब में माथा भी टेका।
हवेली में नन्हें सिद्धू का धूमधाम से स्वागत किया गया. हवेली के दरवाजे पर नीम भी बांध दिया गया है और हवेली में आज शादी जैसा माहौल है। इस बीच, बलकौर सिंह ने नवजात बच्चे से संबंधित सभी दस्तावेज राज्य सरकार को सौंप दिये हैं। बलकौर सिंह के मुताबिक उन्हें कुछ दिन पहले आधिकारिक नोटिस मिला था।
हर दिन एक मुट्ठी चना में शहद मिलाकर खाने से होंगे चार चमत्कारी फायदे
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि विदेश में आई.वी.एफ. सिर्फ इलाज किया गया है. बच्चे का जन्म पंजाब में हुआ था। आईवीएफ के जरिए गर्भवती होने के बाद सरकारी अस्पताल से जरूरी इलाज भी मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और जानकारी मांगेगी तो वह भी उपलब्ध करायेगी।
बता दें कि मूसेवाला की मां चरण कौर ने 17 मार्च को एक बच्चे को जन्म दिया था और उसका नाम भी शुभदीप सिंह रखा गया था और एक हफ्ते बाद आज नन्हा सिद्धू घर लौट आया है।