Cheap Flights: अगर आप भी नए साल में विदेश यात्रा करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही खास है। हाल ही में इंडियन ट्रैवलर्स के लिए थाइलैंड, मलेशिया, ईरान और श्रीलंका ने वीजा फ्री एंट्री का ऐलान किया है। ईरान को छोड़कर इन देशों की ट्रिप मात्र 20-22 हजार रुपए में हो सकती है। आज हम आपको सस्ती फ्लाइट्स टिकट बुकिंग और होटल बुक करने के तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सस्ते में विदेश ट्रिप कर सकते हैं।
सस्ती फ्लाइट्स बुक करने के तरीके
2-3 महीने पहले फ्लाइट्स टिकट बुक कर लें- आपको अपनी प्लान्ड ट्रैवल डेट के 2-3 महीने पहले से टिकटों की मॉनिटरिंग शुरू कर देना चाहिए। जैसे ही आपको सस्ती फ्लाइट मिलें, टिकट बुक कर लें।
ब्राउजर में हमेशा प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें- फ्लाइट टिकट बुक करते समय हमेशा प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें।फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट कुकीज का इस्तेमाल करती हैं और ब्राउजर पर की गई सर्च के हिसाब से किराया बढ़ा देती हैं। बढ़ती कीमतें दिखाकर वे आपको मनोवैज्ञानिक रूप से महंगे टिकट बुक करने के लिए मजबूर करते हैं। इसीलिए एक्सपर्ट प्राइवेट मोड के इस्तेमाल की सलाह देते हैं।
लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमालल करें- दूसरे देश में पहुंचने के बाद वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस, डोमेस्टिक फ्लाइट, ट्रेन का इस्तेमाल करना सस्ता पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना की फिल्में देखने से पहले ब्यूटी पॉर्लर में जाती थी लड़कियां
सस्ते होटल बुक करें- होस्टल, होटल और लोकल लोगों के साथ स्टे। जहां आप लोकल्स के साथ फ्री में रुक सकते हैं, तो वहीं होस्टल में रहना भी होटल की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है। इसकी बुकिंग आप बिना पैसे दिए पहले से ही करवा सकते हैं।
उड़ाने के लिए सस्ती जगह खोंजे- आप फ्लाइट के लिए खुद को किसी खास डेस्टिनेशन तक सीमित नहीं रखते हैं तो सस्ती फ्लाइट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।