Saturday, May 4, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp लॉग इन करने का बदला तरीका, सिक्योरिटी हुई पक्की

WhatsApp लॉग इन करने का बदला तरीका, सिक्योरिटी हुई पक्की

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी की ओर से अकाउंट लॉग इन करने के नए तरीके को लेकर ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी गई है। इस जानकारी के मुताबिक यूजर्स अब अपने अकाउंट को पासकी की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं।

WhatsApp में क्या है पासकी फीचर 

वॉट्सऐप में पासकी फीचर अकाउंट को लॉग इन करने का सबसे सुरक्षित करने का तरीका है। अकाउंट लॉग-इन करने के इस तरीके में यूजर अपने फेस, फिंगर प्रिंट और पिन की सहायता ले सकता है। एक बार अकाउंट लॉग-इन करने के बाद फेस, फिंगरप्रिंट और पिन की जानकारियां सेव करने के बाद इनका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

पासकी की सहायता से वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग इन करने में पहले के मुताबिक कम वक्त लगेगा। पासकी से वॉट्सऐप यूजर के अकाउंट को यूजर के अतिरिक्त कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से एक्सेस भी नहीं कर सकेगा।

https://x.com/WhatsApp/status/1713948410942804433?s=20

वॉट्सऐप ने अकाउंट लॉग-इन करने के इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है। वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में नए फीचर को लेकर घोषणा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- आज नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की होगी पूजा

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular