चंडीगढ़ में ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिससे छोटे बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड के कारण चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की 28 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। बता दें कि प्रशासन ने तीसरी बार शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है।
इससे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी थीं, लेकिन सर्दियों की शुरुआत को देखते हुए चंडीगढ़ में पांचवीं कक्षा के लिए 25 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की गई है। ऐसे में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी, जबकि 27-28 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी।
आपको बता दें कि पहले छुट्टियां कक्षा 8 तक बढ़ाई गई थीं लेकिन अब कक्षा पांच तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. कक्षा पांच के बच्चे 29 जनवरी के बाद ही स्कूल आ सकेंगे।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरा, शीतलहर का अलर्ट, जानें कब होगी बारिश
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस बार सर्दी परेशानी भरी रहने वाली है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षा विभाग पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आने से रोकेगा। इसके साथ ही 6वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आना अनिवार्य होगा। इस दौरान पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।