Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में तीन अधेड़ व्यक्तियों के मिले शव, एक की ट्रेन से...

रोहतक में तीन अधेड़ व्यक्तियों के मिले शव, एक की ट्रेन से टकराकर तो दूसरा JLN में मिला, नहीं हुई शिनाख्त

- Advertisment -

पुलिस थानों में इन्फॉर्म कर दिया जायेगा। अगर कोई गुमशुदगी की शिकायत आई हुई होगी तो शिनाख्त करवाई जाएगी। देखने से शव अधेड़ का प्रतीत हो रहा है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में आज तीन अधेड़ व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं जिनमे से दो की शिनाख्त नहीं हो पाई। एक का शव रेलवे ट्रेक पर तो दूसरे का शव जेएलएन से बरामद हुआ है। तीसरे व्यक्ति का शव कलानौर के एक किराये के कमरे से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी 50 वर्षीय हरीलाल के रूप में हुई है। वह मजदूरी के लिए कलानौर आया हुआ था। फिलहाल यहां वह एक कमरे में रह रहा था। सुबह उसके साथियों ने कमरे में उसका शव देखा।

पहले मामले में रोहतक के चिन्योट कलोनी के पास रेलवे लाइन पर क्रॉस करते समय हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। उन्होंने शव को शिनाख्त के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवाया है। जीआरपी के एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि लाइन पार करते हुए अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है। उसकी उम्र करीब 55 के आसपास है। उसने काले रंग का लोअर और सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई। साथ ही नीचे बदामी कलर का इनर पहना है और ग्रे जैकेट पहनी हुई है। आस पास के लोगों से शिनाख्त करवाई गई है लेकिन किसी ने उन्हें नहीं पहचाना। इसलिए शव को शवगृह में रखवाया है।

दूसरे मामले में रोहतक के जेएलएन में झाड़ियों में फंसा अधेड़ का शव मिला है। शव कुछ दिन पहले का है इसलिए सड़ गल गया है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को पीजीआई के शवगृह में रखवाया है। जाँच अधिकारी का कहना है कि शायद पीछे से बहकर आया है। पुलिस थानों में इन्फॉर्म कर दिया जायेगा। अगर कोई गुमशुदगी की शिकायत आई हुई होगी तो शिनाख्त करवाई जाएगी। देखने से शव अधेड़ का प्रतीत हो रहा है।

वहीँ तीसरा मामला कलानौर से आया है। किराये के कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह रात को खाना खाकर सोया था। सुबह उसके साथियों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी 50 वर्षीय हरीलाल के रूप में हुई है। वह मजदूरी के लिए कलानौर आया हुआ था। फिलहाल यहां वह एक कमरे में रह रहा था। रात को हरीलाल खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना हरीलाल के परिवार को दी गई है।

कलानौर थाना के जांच अधिकारी दीनबंधु ने बताया कि अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक हीरालाल के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की गई है। शव को पोस्टमार्टम करवाया गया है ताकि यह पता लग सके की उसकी मौत कैसे हुई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular