Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक साइबर सेल की बड़ी कामयाबी

रोहतक साइबर सेल की बड़ी कामयाबी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक में 1 करोड़ 81 लाख की साइबर ठगी में चार आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने किया खुलासा
2 पंजाब और 2 दिल्ली से किए गिरफ्तार
कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड हासिल

रोहतक में 10 दिसंबर को एक बड़ी साइबर ठगी से जिले का हर वर्ग सहम उठा।दरअसल कुछ लोगों ने दस गुना रिटर्न देने का लालच देकर एक बुजुर्ग से करोड़ों रुपये ठग लिए. घटना शहर के डीएलएफ कॉलोनी की थी जहां रहने वाले एक बुजर्ग अर्जुन दुआ से कोल इंडिया कंपनी इन्वेस्ट के नाम पर दस गुना रिटर्न देने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये लूट लिए। इसी साइबर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,बताया ये भी गया है की ये किसी गैंग या नेक्सस से जुड़े है जिनका काम लोगो को झांसा दे कर कई महीनो तक अपने जाल में फसा कर फ्रॉड करने का होता है।

rohtak70 वर्षीय अर्जुन दुआ ने बताया की वह नट बोल्ट कंपनी में इंजीनियर था। अब रिटायर हो चुका है। जबकि उसकी पत्नी शकुंतला देवी पीजीआई से 2016 में स्टाफ नर्स के तौर पर रिटायर हुई थी। उसने लाइफ इंशोरेंस कंपनी से पॉलिसी करवा रखी है।24 जून को किसी महिला का इंशोरेंस से सम्बंधित ही कॉल आता है और ये बताया जाता है की उसने कोल कंपनी में 225 करोड़ का निवेश किया है। अगर आप भी निवेश करना चाहे तो आपको कई गुना मुनाफा होगा।आपके शेयर 6 रुपये 27 पैसे के हिसाब से बेचेंगे। तीन माह बाद 66 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से शेयर वापस लेंगे। वह उनकी बातों में आ गया। आरोपियों ने बताए खातों में करीब 1 करोड़ 81 लाख 77 हजार 129 रुपये निवेश करवा लिए। बुज़ुर्ग ने बताया की उसने अलग अलग जगह से पैसे उधर थे, शर्म के मारे वो कई महीने चुप रहे लेकिन अब वापिस मांगने आ रहे है।

rohatkपुरे 2 महीने बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी कर साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की मामले में चार की गिरफ़्तारी हुई है जिन्हे पंजाब और दिल्ली से पकड़ा गया है , आरोपी विषाल , करणदीप, बुधराम और अंकित को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया गया है ,एक को जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। साथ ही पैसे कहा छिपाए है और रिकवर के लिए पूछताछ जारी है।

गौरतलब है की पिछले 2 महीने से रोहतक साइबर सेल इतने बड़े अमाउंट के साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रहा था , 9 फरवरी लप चारो को अरेस्ट किया गया है,और किसकी संलिप्तता पाई जाती है ये जांच का विषय है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular