Friday, April 26, 2024
HomeहरियाणापानीपतATM मशीन उखाड़ कर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर उठ रहे सवाल

ATM मशीन उखाड़ कर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर उठ रहे सवाल

ATM लेकर भागे बदमाश, हरियाणा के पानीपत के किशनपुरा रोड पर आईसीआईसी बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर लेकर भाग गए। बदमाशों ने इसी एटीएम को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था।

उस दौरान मशीन में तकरीबन ₹17 लाख रूपये थे। इस बार वहां मौजूद चौकीदार ने एटीएम के बाहर गाड़ी को बैंक करके लगा हुआ देखा। तो वह दौड़कर साथी चौकीदार के पास गया जिसके बाद दोनों वहां से दौड़कर 30 मीटर दूर स्थित कृष्णापुरी चौकी गए।

जितनी देर में पुलिस को सूचना मिली तब तक बदमाश एटीएम उखाड़ कर लेकर फरार हो गए थे।
चौकीदार नरेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना सुबह 3:32 के करीब की है। जब वह आग जलाने के लिए उठे थे।

Haryana में हॉस्पिटल स्टाफ के लिए लागू होगा ड्रेस कोड, ऐसे करना होगा पालन

इस दौरान उनकी नजर एटीएम बूथ पर पड़ी तो, देखा कि गई गाड़ी बैक करके टीम की तरफ लगी हुई थी। वह तुरंत दौड़कर दूसरे चौकीदार के पास पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Jind, नशीला पदार्थ देकर ससुराल वालों को लूटने की कोशिश, दुल्हन एवं तीन गिरफ्तार

18 सितंबर 2022 के बाद इसी एटीएम को एक बार फिर से निशाना बनाए जाने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूचना मिलने पर सीआईए डीएसपी सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत दल बल मौके पर पहुंच गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular