Tuesday, May 7, 2024
Homeखेल जगतभारत-आस्ट्रेलिया फ़ाइनल मैच के लिए दिल्ली के बाजारों में लगेंगी बड़ी LED...

भारत-आस्ट्रेलिया फ़ाइनल मैच के लिए दिल्ली के बाजारों में लगेंगी बड़ी LED स्क्रीन, हर चौके-छक्के पर बजेंगे ढोल

- Advertisment -

हर चौके और छक्के पर ढोल बजेंगे। भारत की जीत पर दुकानदार 15 से 60 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। ग्रेटर कैलाश-1 की M. ब्लॉक मार्केट में भी स्क्रीन लगाई जाएगी।

- Advertisment -

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सोसायटियों में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। लेकिन वहीँ दिल्ली में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली के बाजारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई मार्केट असोसिएशंस ने बाजार की खुली जगह में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने की योजना बनाई है। जहां मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा।

खाने-पीने का प्रबंध

व्यापारी मैच मिस नहीं करेंगे। मार्केट आने वालों और मैच देखने वालों के लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया है। रेस्टोरेंट्स ओनर से लेकर तमाम दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर भी निकाले हैं। खान मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट संजीव मेहरा ने बताया कि उनके बाजार की बैक साइड में बड़ा पार्किंग स्पेस है, जहां एनडीएमसी की बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी है। इस पर मैच दिखाने के लिए पालिका के चेयरमैन अमित कुमार से परमिशन मांगी, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। दुकानदार उनका शुक्रिया अदा भी करते हैं।

फाइनल की है पूरी तैयारी

रविवार को छुट्टी का दिन भले है, लोग घरों में मैच देखेंगे। फिर जो खान मार्केट आएगा, उनके लिए खास प्रबंध होगा। लाजपत नगर में सेंट्रल मार्केट शॉपकीपर्स असोसिएशन के चेयरमैन गोपाल डावर ने बताया कि प्याऊ वाले पार्क में स्क्रीन लगाई जा रही है। यहां बैठने का भी इंतजाम होगा। भारत को जिताने के लिए भगवान से भी प्रार्थना की जाएगी। भारतीय क्रिकेट प्लेयर मेहनत करें और विश्व कप देश के नाम करें। जीतने के बाद जश्न मनेगा। थोड़े लोगों का डिनर का प्रोगाम भी रखा है। बहुत से लोग घर के बाहर सबके संग सेलिब्रेट करना चाहते हैं। मार्केट में दुकानदार और कर्मचारी मैच के शौकीन है। चौके और छक्के बौछारों पर शोच मचेगा। ढोल वाले बुला रखे हैं।

स्क्रीन लगाने की भी प्लानिंग

सरोजिनी नगर मार्केट में भी क्रिकेट मैच दिखाने का प्रबंध किया गया है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि यहां 10×16 फुट स्क्रीन लगाई जाएगी। इस पर फाइनल मैच देखा जाएगा। ढोल वालों को बुला रखा है। हर चौके और छक्के पर ढोल बजेंगे। भारत की जीत पर दुकानदार 15 से 60 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। ग्रेटर कैलाश-1 की M. ब्लॉक मार्केट में भी स्क्रीन लगाई जाएगी।

प्रेजिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि 12×14 की एलईडी स्क्रीन सेंट्रल पार्क में लगेगी। यहां 100 कुर्सी लगाएंगे। ढोल वाले बुलाए हैं। बाजार में फुटफॉल बढ़े। लोग मैच देखने भी आएं और खरीदारी भी करें। बाजार में रेस्टोरेंट्स भी हैं। भारत की जीत की प्रार्थना की जाएगी। कमला नगर ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया कि एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर का किराया डबल और ट्रिपल हो गया है। इसके बावजूद स्क्रीन नहीं मिल पा रही है। मॉल के बाहर स्क्रीन लगाने की प्लानिंग है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को कोई मिस नहीं करना चाहता है। सभी उत्साहित हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular