Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणालव मैरिज करने वाले युवक के घर में आगजनी, 30 लोगों के...

लव मैरिज करने वाले युवक के घर में आगजनी, 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

- Advertisment -
- Advertisment -

Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के गांव जाण्डली खुर्द में लव मैरिज करने वाले युवक के घर में आगजनी मामले में पुलिस ने जिला परिषद सदस्य गगन गोदारा सहित 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस शिकायत में जांडलीखुर्द निवासी जय किशन कुम्हार ने बताया कि उसके बालिग लड़के अनिल कुमार व रीतू ने अपनी स्वेच्छा से कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था और दोनों पति-पत्नी के रूप में उनसे दूर रह रहे हैं, लेकिन रीतू के परिवार वाले खुश नहीं थे, इसलिए लगातार हमारे परिवार को जान व माल का नुकसान पहुंचाने की धमकियां देने लग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि धमकियों से वह बुरी तरह डर गया और गांव को छोड़कर परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में चला गया था।

29 मार्च को जब वह अपने परिवार के साथ अपने घर जांडलीखुर्द में घरेलू सामान लेने के लिए आया तो लड़की रीतू के चाचा काला व उसकी पत्नी सुमन तथा करीब 30 लोगों ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया। उसकी पत्नी कृष्णा, उसके बेटे रोहताश तथा पुत्रवधू सीमा देवी के साथ मारपीट की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचा लिया था। इस पर पुलिस ने सीमा देवी की शिकायत पर 29 मार्च को 14 नामित व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में 8 लोग गिरफ्तार हो चुकी है।

जयकिशन ने कहा कि 29 अप्रैल को जांडलीखुर्द  में उनके पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि उसके घर से धुआं निकल रहा है लेकिन लड़की पक्ष के लोगों के डर के चलते वह घर नहीं आए और अपने दूसरे परिवार के सदस्यों को मौके पर भेजा। उन्होंने घर में जाकर देखा तो कमरे में रखे हुए सामान में आग लगी थी और सामान जलकर राख हो चुका था। दो बोरी बीड़ी के मंडलों की व 20 लीटर सरसों तेल व अन्य सामान गायब था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके घर में आग व चोरी की वारदात जिला परिषद सदस्य गगन गोदारा की शह पर की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular