Saturday, May 4, 2024
HomeदेशWhatsApp पर आने वाले इस तरह के call से हो जायें सावधान

WhatsApp पर आने वाले इस तरह के call से हो जायें सावधान

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp के जरिए अब लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा है। कुछ युवक और युवतियों के जरिए वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल किया जाता है जैसे ही आप कॉल रिसीव करते हैं युवतियां न्यूड हो जाती हैं। यहीं से शुरु होता है उनका ब्लैकमेलिंग का सिलसिला। पंजाब के अमृतसर थाने में ऐसी कई शिकायतें सामने आयी हैं जहां काफी लोग इस ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं। ये लोग अब पुलिस की सहायता मांग रहे हैं।

इस गिरोह में युवतियों के साथ-साथ कुछ युवक भी शामिल हैं। युवतियां पहले  व्हाट्सऐप  काल के जरिए पहले संपर्क में आती है और फिर लोगों के मैसजों के चलते लोगों को उत्तेजित करके इससे  व्हाट्सऐप  पर न्यूड काल्स करते हुए व्यक्ति का चेहरा उक्त न्यूड काल के दौरान बन रही वीडियो में लाने को कहा जाता है और यदि व्यक्ति अपना चेहरा उस वीडियो काल दौरान सामने वीडियो में लाता है तो फिर उसके बाद खेल शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का। इसके बाद उक्त व्यक्ति की प्राइवेसी को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है।

न्यूड कॉल्स के अतिरिक्त कुछ मामलों में ये बैंक अधिकारी बनकर या फिर किसी कंपनी के अधिकारी बनकर  किसी प्रकार का लोन या बिल पैडिंग होने जैसे गलत प्रकार के मैसज भेजकर उनको फिर ठगते हैं। पुलिस ने ऐसे कई गिरोह का पर्दापाश किया है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए लोगों को बचने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें- 80 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश, चक्रवात मिचौंग ने मचाई तबाही

न्यूड कॉल्स की बात की जायें तो यदि कोई व्यक्ति ऐसे किसी कॉल का शिकार हो गया है तो उसे तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त वॉट्सअप और अन्य सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे आप ऐसी कॉल्स को इग्नोर कर सके। कानून की नजर में न्यूड कॉल्स और गलत मैसेज करना पूरी तरह से अपराध है। गलत तरह की और अश्लील फोटो भी भेजना अपराध की सूची में आता है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular