Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक बस डिपो पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई , दो...

रोहतक बस डिपो पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई , दो परिचालक सहित 3 पर मामला दर्ज, जानिए क्या है वजह

- Advertisment -

रोहतक बस स्टैंड के बूथ पर बस को टाइम देने के लिए प्राइवेट बस संचालक से मांगी मंथली, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई, दो कंडक्टर-दलाल पर केस दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का भी लगा आरोप

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक बस डिपो पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की। सोनीपत डिपो में प्राइवेट बस संचालक से बूथ पर टाइम अलाट के लिए मंथली मांगने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। मामले में रोहतक के राजीव कालोनी के आनंद उर्फ काला की शिकायत पर ब्यूरो ने सोनीपत डिपो में तैनात दो कंडक्टर और एक दलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों में रोहतक के लाखनमाजरा निवासी अशोक, जसमेर और सोनीपत के दिपालपुर निवासी काला शामिल हैं। अशोक और जसमेर दोनों सोनीपत डिपो में एडवांस बुकिंग कंडक्टर हैं।

वहीं रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम नें तीनों को कुछ दिन पहले रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया था। लेकिन आरोपित बच निकले। शिकायतकर्ता आनंद ने बताया कि उसकी सोनीपत से खरखौदा रूट पर दो बस चलती हैं। उसकी बस को जो समय अलाट है उससे आगे व पीछे रोडवेज की बसों का समय है। आरोप है कि एडवांस बुकिंग पर तैनात कंडक्टर अशोक और जसमेर उसकी बस को बूथ पर पूरे समय लगने देने के लिए प्रति बस 200 रुपये रोजाना मांगते हैं। तीनों ने दबाव बना उससे एकमुश्त 12 हजार रुपये में सौदा किया। उनकी फोन रिकार्डिंग व अन्य सबूत एसीबी को सौंपे। टीम ने जब छापा मारा तो तीनों बच निकले। एसीबी के अनुसार तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसीबी की कार्रवाई के बाद आरोपित अभी फरार हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि लाखनमाजरा निवासी इस केस के दोनों आरोपित उसे लगातार समझौता करने और केस खत्म करने के लिए धमकी दे रहे हैं। कुछ रसूखदार नेताओं के फोन भी उसे कराए हैं। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर सचिव कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर तथ्यों की जांच कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular