Monday, May 19, 2025
Homeपंजाबकिसान आंदोलन, दिल्ली मार्च स्थगित करने का ऐलान, पंढेर और दल्लेवाल बोले

किसान आंदोलन, दिल्ली मार्च स्थगित करने का ऐलान, पंढेर और दल्लेवाल बोले

किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है। पिछले 17 दिनों से किसान पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं। बता दें कि शुभकरम सिंह के निधन के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया था, लेकिन 17वें दिन यानी 29 फरवरी को भी किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कोई नई घोषणा नहीं हुई। फिलहाल किसानों ने यह फैसला टाल दिया है, जो अब किसान शुभकर्म के बाद ही लिया जाएगा।

बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा हत्या की एफआईआर दर्ज करने के बाद कल किसान शुभकरम सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। 21 फरवरी को खनुरी बॉर्डर पर किसान शुभकरम सिंह की मौत हो गई। अंतिम संस्कार में पहुंचे किसान नेता सरवन पंधेर और जगजीत दल्लेवाल ने कहा कि शुभकरण की आध्यात्मिक शांति के लिए 3 मार्च को अंतिम प्रार्थना की जाएगी।

फिलहाल किसान पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे रहेंगे और आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी, डाॅ. स्वामीनाथन आयोग के फैसले के अनुसार फसल के दाम और किसान-मजदूरों का कर्ज माफ होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हरियाणा के पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन रिटायर्ड कर्मियों को भी मिलेगी पेंशन

किसान नेता जगजीत दल्लेवाल ने कहा कि शुभकरण ने धैर्य के साथ सरकार के अत्याचारों से लड़ने के लिए बलिदान दिया है। हम सरकार को सबक सिखायेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के दबाव में सरकार ने शुभकरण को शहीद घोषित कर दिया। ऑफ सीजन में गन्ने के दाम बढ़ने ही थे। हरियाणा में सरकार को कर्ज पर ब्याज और जुर्माना माफ करना पड़ा। डल्लेवाल ने सभी किसान संगठनों से 3 मार्च को शुभकरण की अंतिम प्रार्थना में शामिल होने की अपील की है।

किसान नेता सरवन पंढेर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को गांव बल्लो की दाना मंडी में भोग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन से प्यार है उन्हें यहां आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अर्धसैनिक बलों ने किसान को शहीद किया है। देश की 140 करोड़ जनता मोदी सरकार को इसका जवाब देगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular