Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेश5 लग्जरी कारों की कीमत के बराबर है इन बकरों की कीमत

5 लग्जरी कारों की कीमत के बराबर है इन बकरों की कीमत

- Advertisment -
- Advertisment -

Allah Birthmark Goats: 29 जून को बकरीद का त्योहार है। इससे पहले बाजारों में एक से एक नस्ल के बकरों की भरमार लगी हुई है। 10 हजार रुपए से लेकर लाखों की कीमत वाले बकरे लखनऊ के बाजार में मिल रहे हैं। इस वक्त लखनऊ की दुबग्गा की बकरा मंडी में दो बकरे काफी चर्चे में बने हुए हैं। इनमें से एक बकरे का नाम सलमान है और दूसरे बकरे का नाम गनी है। दावा किया जा रहा है कि इन बकरों के गर्दन पर अल्लाह का निशान (Allah Birthmark Goats) बना हुआ है जिसने इनकी विशिष्टता बढ़ा दी है।

एक बकरे की कीमत 51 लाख रुपए (Allah Birthmark Goats)

सलमान और गनी की कीमत 51-51 लाख रुपए बताई जा रही है। सलमान नाम के 18 महीने के बकरे का वजन 65 किलोग्राम है। उसके दाहिने कान में एक जन्मचिह्न है जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे ‘अल्लाह’ लिखा हो। वहीं दूसरी ओर राजस्थानी बकरे गनी की भी ऐसी ही विशेषताएं हैं। दोनों बकरों की कीमत 51 लाख रुपये रखी गई है। इस साल दुबग्गा बकरा मंडी के ये सबसे महंगे बकरे हैं।

दोनों ही बकरों के मालिक का नाम किसान मुश्ताक अहमद है। उन्होंने अपने बकरों के नाम को लेकर बताया कि अरबी में सलमान का मतलब विनम्र और वफादार होता है जबकि गनी का मतलब अमीर और उदार होता है। मैंने अपने बकरों के लिए सुनहरे धागों से सजी हरे रंग की पोशाक तैयार की है।

सुबह के नाश्ते में 1 लीटर दूध पीते हैं बकरे 

मुश्ताक अहमद ने बताया कि इन बकरों को कूलर में सुलाया जाता है। ये बकरे सुबह के नाश्ते में एक 1 लीटर दूध पीते हैं। बकरों को खाना चबाने में ज्यादा समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए इन बकरों को भीगे हुए चने खिलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले गनी को राजस्थान से खरीदा थी, जबकि सलमान का जन्म उनके घर हुआ। इन पर पवित्र चिन्ह मौजूद होने के कारण ये महंगे हैं।

इस वक्त सलमान और गनी पूरे बकरा मंडी की रौनक बने हुए हैं। हर कोई इस बकरे को खरीदने की चाहत रख रहा है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा की धरती पर पधारेंगे बागेश्वर महाराज

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular