Sunday, April 28, 2024
HomeदेशAgriculture Budget 2023: बजट 2023-24 से किसानों को फायदा

Agriculture Budget 2023: बजट 2023-24 से किसानों को फायदा

Agriculture Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 (Agriculture Budget 2023) में किसानों का खास ख्याल रखा है। किसानों की कमाई में बढ़ोतरी के लिए कई योजनाएं शुरु करने का ऐलान किया है। पशुपालक और मछलीपालन करने वाले किसानों के लिए भी कई योजनाएं शुरु की गई है।

किसानों के लिए सहकार से समृद्धि योजना (Agriculture Budget 2023)

वित्त मंत्री ने घोषणा कि किसानों के लिए सहकार से समृद्धि योजना चलाया जाएगा। इस योजना के जरिए 63000 एग्री सोसायटी को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा पशुपालन, मछीपालन के क्षेत्र में कर्ज देने की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और मल्टीपर्पज कोरपोरेट सोसायटी को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री  मत्स्य पालन योजना की शुरुआत करने का भी पैसला किया गया है।

डिजिटल तरीके से होगी किसानो की मदद 

वित्त मंत्री ने बताया कि अब देश के किसानों की सहायता के लिए  डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जायेंगे। इससे किसानों से खेती संबंधित प्लानिंग, लोन, इंश्योरेंस और फसलों के उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए। किसान इस डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से बाजार में अपनी फसल को अच्छी कीमत पर कैसे बेच पाएं, उसके बारे में भी उन्हें यहां से सहायता मिलेगी।

रुई की फसल पर ज्यादा ध्यान देगी सरकार 

बजट 2023 में रुई की फसल पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह एक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप तैयार करेगी, जिसकी मदद से इसके उत्पादन और व्यापार में किसानों को मुनाफा होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का मतलब है कि यह एक तरह का संबंध होगा जो किसान, राज्य सरकार और इंडस्ट्री के बीच स्थापित होगा।

एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा 

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए बेहतर फंड मुहैया करायेगी। सरकार ग्रामीण इलाकों के नौजवान एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करेगी। सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए जो फंड देगी उसकी मदद से किसानों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान होगा।

Union Budget 2023: जानिए बजट में ये चीजे हुई सस्ती, इनकी बड़ी कीमत

https://garimatimes.in/union-budget-2023-know-these-things-became-cheaper-in-the-budget-their-big-cost/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular