Saturday, April 5, 2025
HomeहरियाणाAccident In Jind : जींद में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक,...

Accident In Jind : जींद में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

हरियाणा के जींद जिले के गांव ईक्कस बाईपास पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार, बुढ़ाबाबा बस्ती निवासी 24 वर्षीय चमन लाल और 23 वर्षीय सचिन तथा 24 वर्षीय विशाल किसी कार्य से ईक्कस आए हुए थे। सोमवार रात को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भिवानी रोड-ईक्कस बाईपास पर बीड़ बड़ा वन के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

वहीं मंगलवार सुबह लोगों ने तीनाें को बाइक समेत वहां पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। तीनों युवकों के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चमनलाल और सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई  रेफर किया गया है। वहीं शहर थाना पुलिस ने दाेनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular