कैथल। आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया गया। हरियाया के कैथल में आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से कार्यक्रम की परमिशन मांगी थी। लेकिन उनके दोनों आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। एक हीरोइन की फोटो लगाकर तो दूसरे के कमेंट में भद्दी गाली लिखी गई है। वहीं आरोप के बाद कैथल प्रशासन द्वारा 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने सात अप्रैल को दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगी थी। सुशील गुप्ता ने कहा हमें जो जवाब मिला उसमें लिखा था कि अनुमति अस्वीकार कर दी गई। एक अन्य पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
वहीं इस पूरे मामले में SDM ब्रह्म प्रकाश ने एक्शन लेते हुए पोर्टल का काम देख रहे 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर सुभाष कुमार, राम निवास, ललित कुमार व प्रकाश सिंह और एक जूनियर प्रोग्रामर प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। इस मामले में डीसी प्रशांत पंवार ने भी संज्ञान लिया है।
हरियाणा में चुनाव आयोग भाजपा का पंगू बन गया है‼️
➡️7 अप्रैल को दो कार्यक्रम की अनुमति AAP द्वारा मांगी गई।
➡️पहली को रिजेक्ट करके लिखा आया Koni Dende
➡️दूसरी अनुमति को भी रिजेक्ट करके मां की भद्दी गाली लिखी आई।
➡️क्या इस देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है?
➡️चुनाव आयोग… pic.twitter.com/DXbOdHXEPD
— AAP Haryana (@AAPHaryana) April 5, 2024