Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतककलानौर में बहुजन समाज के मसीहा मान्यवर साहेब कांशीराम जी की पुण्यतिथि...

कलानौर में बहुजन समाज के मसीहा मान्यवर साहेब कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर बड़ी जनसभा का आयोजन

- Advertisment -

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह हूमोलिया, प्रोफेसर भूप सिंह गौड़, एडवोकेट मंगल सिंह, कु. पूजा सांवरिया तथा सुरेश मेहरा अपने विचार प्रकट किये और डॉ भीम राव आंबेडकर एवं मान्यवर साहेब कांशीराम जी के जीवन के बारे में समाज के लोगों को अवगत करवाया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र में बहुजन समाज के मसीहा मान्यवर साहेब कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर ‘अधिकार बचाओ, सम्मान बचाओ’ जनसभा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कलनौर स्थित सन्त शिरोमणी गुरु रविदास मन्दिर प्रांगण में सुबह 10 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में हल्का कलानौर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीकृष्ण कलानौर को मुख्यातिथि रहे।

कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यातिथि समाजसेवी श्रीकृष्ण कलानौर द्वारा डॉ भीम राव आंबेडकर एवं मान्यवर साहेब कांशीराम जी की तस्वीर के सामने दीप प्रवज्जलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके बाद कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजकुमार, हजरस के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बडिया तथा मुख्य वक्ता सत्यवीर सिंह बाहम्णीया सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने पुष्पांजलि दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता काहनौर के गुरु रविदास कमेटी के प्रधान श्री भगवान सरोहा द्वारा की गई।

कार्यक्रम में डॉ भीम राव आंबेडकर एवं मान्यवर साहेब कांशीराम जी के जीवन के बारे में अमूल्य जानकारी दी गई तथा गीतों द्वारा उनके द्वारा समाज ले लिए किये गए कार्यों को बताया गया। गीतों ने समां बांध दिया। इस दौरान ‘जय भीम’ के नारे लगाते नजर आये। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह हूमोलिया, प्रोफेसर भूप सिंह गौड़, एडवोकेट मंगल सिंह, कु. पूजा सांवरिया तथा सुरेश मेहरा अपने विचार प्रकट किये और डॉ भीम राव आंबेडकर एवं मान्यवर साहेब कांशीराम जी के जीवन के बारे में समाज के लोगों को अवगत करवाया।

बता दें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले से ही कवायद शुरू कर दी गई थी। मुख्य सभासदों ने गांव गांव पहुंचकर अपनी बात रखी थी और इस कार्यक्रम के उद्देश्य से लोगों को अवगत करवाया था। सभी ने लोगों से अपील की कि जनसभा में भारी से भारी संख्या में पंहुचकर सफल बनाएं ताकि समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। लोगों को बताया जायेगा कि अगर सरकार इन पिछड़े कुचले लोगो को आरक्षण दे रही है तो कोई अहसान नहीं कर रही, यह उनका अधिकार है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular