Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकजन सेवा संस्थान में आने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर में होगा दर्ज

जन सेवा संस्थान में आने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर में होगा दर्ज

रोहतक : सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच (आईएएस) की अध्यक्षता में जिला के बाल देखरेख संस्थान जन सेवा संस्थान का जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी के साथ निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य संस्था में रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेना था तथा संस्था की कार्यप्रणाली को जांचना था।
अभिनव सिवाच ने संस्था में रहने वाले बच्चों से बातचीत की तथा बच्चों को हमेशा भविष्य में अग्रसर रहने के लिए जागरूक किया गया कि कैसे आप समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते है। उन्होंने संस्थान में कार्य करने वाले स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन व योग्यता सम्बधित दस्तावेज भी देखे और संस्था को निर्देश किये कि किसी भी स्टाफ को पुलिस वेरिफिकेशन पूरी होने से पहले नियुक्ति ना दी जाये। बच्चों की जरूरतों की तरफ विशेष ध्यान दें व संस्थान में आने वाले किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति न दें।
अभिनव  सिवाच ने कहा कि संस्थान के अंदर अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसका रिकॉर्ड समय व तिथि सहित रजिस्टर में दर्ज किया जाए। इस मामले में कोई कोताही ना बरती जाए। इसके साथ-साथ संस्था द्वारा किये जा रहे बच्चों के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही बच्चों के हित में संस्था कार्य करती रहे और अपने काम को पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ करें, क्योंकि यह बच्चे हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और युवा शक्ति है जो हमारे देश को आगे ले जाने में अपनी भागीदारी का प्रदर्शन करेंगे। विशेष तौर पर इन बच्चों की जरूरतों की तरफ पर ध्यान दिया जाए।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू, सामान्य हस्पताल से डॉ हेमंत, महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी दमयन्ती, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष  आशा आहूजा, जन सेवा संस्थान से आर पी सैनी व इंचार्ज आशा उपस्थित थे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular